1. फोटो : स्नानघर या बाथरूम में किसी भी तरह की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए।
2. पौधे : बाथरूम में किसी भी प्रकार के पौधे नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्री से पूछकर ही पौधे लगाएं।
3. गंदी बाल्टी और मग : बाथरूम में कभी भी काले, मटमेले, कत्थई और बैंगनी रंग के मग और बाल्टी नहीं होना चाहिए।
4. चप्पल : घर के बाथरूम के भीतर चप्पल नहीं रखना चाहिए। रखें तो टूटी चप्पल नहीं रखें।
5. टॉयलेट सीट : यानी अटैच लेट-बॉथ नहीं होना चाहिए यह चंद्र और राहु का संयोग माना जाएगा। इससे राहु और शनि का दोष बनता है।
6. गीले कपड़े : बाथरूम में गीले कपड़े नहीं छोड़ना चाहिए। इससे सूर्य दोष बनता है।
7. टूटे बाल : बाथरूम में टूटे बालों का होना भी अशुभ है। इससे शनि और मंगल का दोष बनता है।
8. टूटा नल या शावर : ऐसा नल जिसमें से बूंद-बूंद ही सही लेकिन पानी बहता रहता है तो वह वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है।
9. पौछा : बाथरूप में गंदा पौछा नहीं छोड़ना चाहिए। साफ सफाई की झाडू भी नहीं रखना चाहिए।
10. टूटा शीशा : बाथरूम में टूटा शीशा या दर्पण भी नहीं रखना चाहिए।
इसी के साथ ही नहाने के बाद बाल्टी को खाली नहीं छोड़ना चाहिए, बाथरूम को गंदा नहीं छोड़ना चाहिए, बाथरूम का दरवाजा टूटा-फूटा नहीं होना चाहिए, कुंडी भी टूटी नहीं होना चाहिए।
from ज्योतिष https://ift.tt/FInJhUL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment