1. होलिका दहन के दिन अपने ऊपर से उतारा शरीर का उबटन होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।
2. घर, दुकान और कार्यस्थल की नमक या राईं से नजर उतारकर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है।
3. अपने हाथ से गोबर के कंडे बनाएं और इन कंडो को बहनें अपने भाई के ऊपर से 7 बार वार लें। इसके बाद ये कंडें होलिका दहन में डालें, इससे भाई की बुरी नज़र से रक्षा होगी।
4. होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।
5. गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाएं।
6. गोमती चक्र, कौड़ियां और बताशे जलती होली में स्वयं पर से उतारकर डालने से भी जीवन की हर बाधा स्वाहा हो जाती है।
7. धन समृद्धि के लिए होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहूति दें। साथ ही सफलता प्राप्ति के लिए होलिका दहन स्थल पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।
8. राहु के कारण उत्पन्न हो रही समस्या से निजात पाने के लिए एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। फिर उसी में थोड़ासा गुड़ मिला लें और इस गोले को जलती हुई होलिका में अर्पित कर दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।
9. घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई 2 लौंग, 1 बताशा और 1 पान का पत्ता स्वाहा कर देना चाहिए।
10. यदि मन में किसी भी प्रकार का अज्ञात भय आपको सताता रहता है तो होलिका दहन पर एक सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे 7 बार अपने सिर के ऊपर से उतारकर जलती होलिका में स्वाहा कर दें। आपका अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा।
10. गरीबी दूर करने के लिए एक काला कपड़ा लें और उसमें काले तिल, 7 लौंग, 3 सुपारी, 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की काली मिट्टी लेकर एक पोटली बनाकर इसे खुद पर से 7 बार वार लें और होलिका दहन में अर्पित कर दें।
from ज्योतिष https://ift.tt/t4leiQB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment