शारदीय नवरात्रि 2023: पंचमी की देवी स्कंदमाता की पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, October 18, 2023

शारदीय नवरात्रि 2023: पंचमी की देवी स्कंदमाता की पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र

 

Devi Skanda Mata: शारदीय नवरात्रि आराधना में पांचवें दिन मां दुर्गा के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की उपासना की जाती है। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता नाम दिया गया है। भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं।

मां स्कंदमाता का वाहन सिंह है। इस दिन माता की पूजा-आराधना निम्न मंत्र के उच्चारण के साथ की जाती है। पंचमी तिथि की अधिष्ठात्री देवी स्कंद माता हैं अत: जिन व्यक्तियों को संतानाभाव हो, वे माता की पूजन-अर्चन तथा मंत्र जप कर लाभ उठा सकते हैं। 

 

यहां पढ़ें पूजन विधि और मंत्र-  

 

पूजन विधि- 

 

इस दिन सबसे पहले चौकी (बाजोट) पर स्कंदमाता की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।

 

इसके बाद गंगा जल या गोमूत्र से शुद्धिकरण करें।

 

चौकी पर चांदी, तांबे या मिट्टी के घड़े में जल भरकर उस पर कलश रखें।

 

उसी चौकी पर श्रीगणेश, वरुण, नवग्रह, षोडश मातृका (16 देवी), सप्त घृत मातृका (7 सिंदूर की बिंदी लगाएं) की स्थापना भी करें।

 

इसके बाद व्रत, पूजन का संकल्प लें और वैदिक एवं सप्तशती मंत्रों द्वारा स्कंदमाता सहित समस्त स्थापित देवताओं की षोडशोपचार पूजा करें।

 

इसमें आवाहन, आसन, पाद्य, अर्घ्य, आचमन, स्नान, वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, रोली, हल्दी, सिंदूर, दूर्वा, बिल्वपत्र, आभूषण, पुष्प-हार, सुगंधित द्रव्य, धूप-दीप, नैवेद्य, फल, पान, दक्षिणा, आरती, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि आदि करें। 

 

तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर पूजन संपन्न करें।

 

स्कंदमाता के मंत्र-

 

- या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता। 

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

 

- सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।

शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी॥

 

- ॐ देवी स्कंदमातायै नमः॥

 

- संतान प्राप्ति मंत्र- 'ॐ स्कंदमात्रै नम:।।' 

19 अक्टूबर 2023, गुरुवार के मुहूर्त- 

 

आश्विन शुक्ल पंचमी तिथि- 04.01 पी एम तक।

शोभन योग- 08.39 पी एम तक। 

रवि योग- 12.34 पी एम से 20 अक्टूबर को 05.04 ए एम

 

ब्रह्म मुहूर्त-03.31 ए एम से 04.17 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 03.54 ए एम से 05.04 ए एम

अभिजित मुहूर्त-10.49 ए एम से 11.39 ए एम

विजय मुहूर्त-01.17 पी एम से 02.07 पी एम

गोधूलि मुहूर्त-05.24 पी एम से 05.47 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 05.24 पी एम से 06.34 पी एम

निशिता मुहूर्त-10.51 पी एम से 11.37 पी एम

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'वेबदुनिया' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

ALSO READ: Navratri 2023: नवरात्रि विशेष श्री दुर्गा चालीसा Shri Durga Chalisa

ALSO READ: Navratri Colors 2023: जानें नवरात्रि के 9 रंग और उनके महत्व के बारे में



from ज्योतिष https://ift.tt/x4oAYji
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages