बिल्सी/बदायूं।
थाना क्षेत्र के गांव सीतापुर में एक गड्ढे से मिट्टी निकालने रहे कुछ बच्चे ढंग में दब गए। जिमसें से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया। जानकारी के मुताबिक गांव सीतापुर निवासी छोटेलाल जाटव की छोटी पुत्री शिखा एवं मुस्कान गांव के निकट एक गड्ढे से मिट्टी निकाल रही थी तभी अचानक ढह गई। जिसमें शिखा की दम घुटने से मौके पर मौत हो गई जबकि मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए बिल्सी सरकारी अस्पताल भेजा है।
from BT News 24 http://bit.ly/2CvOC8m
No comments:
Post a Comment