बाराबंकी: तहसील फतेहपुर में ग्राम बा सारा बारिश होने के कारण गांव में इतना कीचड़ हो गया जिसके कारण लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है जब इन्होंने प्रधान से खड़ंजा लगाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि अभी खड़ंजा लगने का पैसा आया नहीं है मैं इसमें कुछ भी नहीं कर सकता हूं कितना पैसा सरकार ने प्रधान के खाते में डाल चुका है इसके बावजूद प्रधान के जेम अभी भी खाली है जनता जाए तो जाए कहां उसकी तो कोई सुनवाई हो ही नहीं रही है क्या पर सरकार प्रधान को जेब भरने के पैसे देती है कि ऐसे कीचड़ में फिसल के गिरने के पैसे देती है आप कितनी भी एप्लीकेशन देने के बावजूद प्रधानों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है गरीब कितने परेशान हैं कितने भी हादसे से उनको गुजरना पड़ रहा है लेकिन वह क्या करें उसकी कोई सुन नहीं रहा है क्या प्रधान का फर्ज नहीं है कि यह सड़क की मरम्मत करवा सके जो यह कीचड़ और पानी भरा हुआ इससे कितना प्रदूषण फैल रहा है कितने बच्चे गिर रहे और कितने बुजुर्ग लोग गिर रहे हैं लेकिन प्रधान तो गिर नहीं रहे इसमें जो हो सड़क की मरम्मत करा सके जाड़े का मौसम है और पानी इस तरह का सड़क पर भरा हुआ है ना प्रधान इसकी सफाई करवा रहे हैं और ना इसकी मरम्मत करवा रहे हैं
from Sun Time News http://bit.ly/2FgBVBh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment