युवा विधानसभा वोटर लिस्ट में बढ़वा सकते हैं अपने नाम, पुनरीक्षण का काम जारी, 14 फरवरी को होगा प्रकाशन - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, December 27, 2019

युवा विधानसभा वोटर लिस्ट में बढ़वा सकते हैं अपने नाम, पुनरीक्षण का काम जारी, 14 फरवरी को होगा प्रकाशन

निर्वाचक नामावलियों का 14 फरवरी 2020 को किया जायेगा अन्तिम प्रकाशन

बदायूं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने जन सामान्य को सूचित करते हुए कहा है कि भारत निर्वाचन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जोकि 22-01-2020 तक चलेगा। निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 14-02-2020 को किया जायेगा।
इस पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों में पंजीकरण हेतु महिला मतदाताओं एवं 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नये मतदाताओं को अपने आवेदन-पत्र जमा करने हेतु विशेष सुविधायें दिये जाने के प्रयोजन से तथा उक्त के अतिरिक्त अन्य मतदाताओं हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सम्प्रति चल रहे विशेष पुनरीक्षण 2020 में पंजीकरणके लिए 29-12-2019, 05-01-2020 तथा 12-01-2020 को (रविवार के दिन) विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई हैं।
इन विशेष अभियान तिथियों में समस्त मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल आफिसर्स अद्यतन निर्वाचक नामावलियों एवं आवश्यक फार्मों सहित उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सहायता के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेन्ट्स एवं ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता जैसे- आंगनबाड़ी वर्कर, आशा, एएनएम, किसान सेवक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी तथा लेखपाल आदि उपलब्ध रहेंगे।
सभी पात्र व्यक्तियों जिनकी आयु दिनांक 1-1-2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक है और उनका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है, वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराने हेतु प्रारूप-6 में आयु/जन्मतिथि व निवास से सम्बन्धित उपयुक्त प्रमाण-पत्र सहित उपरोक्त विशेया अभियान तिथियों में अपने मतदेय स्थल पर बीएलओ तक जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही नाम कटवाने हेतु फार्म-7 एवं संशोधन हेतु फार्म-8 भरकर जमा किये जा सकते हैं।
—–



from BT News 24 https://ift.tt/2QqiEBc

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages