जनक्रांति एकता मंच ने किया डिप्टी कलेक्टर का विदाई समारोह  - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, December 25, 2019

जनक्रांति एकता मंच ने किया डिप्टी कलेक्टर का विदाई समारोह 

 

गवांं।

सामाजिक संगठन जन क्रांति एकता मंच ने संभल जिला के डिप्टी कलेक्टर ओमवीर सिंह के विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत गवां में किया । जिला संभल में डिप्टी कलेक्टर पद पर कार्यरत ओमवीर सिंह 31 दिसंबर को सेवा निवृत्त हो रहे हैं । उनके द्वारा किए गए जनपद संभल एवं तहसील गुन्नौर में उपजिलाधिकारी के पद पर रहते हुए अच्छे कार्य के लिए जनक्रांति एकता मंच ने उनको सम्मानित किया तथा उनको विदाई पार्टी भी दी गई । आज कस्बा गवाँ के नगर पंचायत बारात घर में आयोजित किए गए विदाई सम्मान समारोह में ओमवीर सिंह को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जन क्रांति एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव उत्तम दीक्षित ने कलेक्टर ओमवीर सिंह को उपहार देकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के चेयरमैन अखिलेश अग्रवाल ने भी सहभागिता की। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम की डिप्टी कलेक्टर ओमवीर सिंह ने बहुत-बहुत प्रशंसा की उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा जो सम्मान आज उन्हें कस्बा गवां में संगठन द्वारा मिला है वह उन्हें जीवन पर्यंत याद रहेगा । उन्होंने लोगों से वादा किया कि भले ही वह सेवा निवृत्त हो जाएं लेकिन सभी पदाधिकारियों की उनके दिलों में हमेशा जगह बनी रहेगी । वह जब भी गवां या उसके पास आएंगे तो पदाधिकारियों से अवश्य मिलेंगे। ।कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रायोजक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव उत्तम दीक्षित ने सभी का आभार ब्यक्त किया और बाजे गाजे के साथ डिप्टी कलेक्टर ओमवीर सिंह का विदाई समारोह संपन्न हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक अखिलेश अग्रवाल ने की और संचालन ललित भारद्वाज ने किया l
आयोजित हुए इस कार्यक्रम में प्रेस एसोसिएशन से मुकेश कुशवाहा ,भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक तीव्र प्रकाश गुरुजी , राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव ,ललित भारद्वाज यति बाबा ,संगठन के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह राणा ,अवधेश शर्मा , डॉक्टर आर के यादव , शहाबुद्दीन सैफी ,अरुण दीक्षित नगर पंचायत सदस्य दीपक कुशवाह, अमरीश गुप्ता, डॉ पुनीत कुमार सुभाष कुमार बी एस यादव के पी यादव वीरेश यादव लल्ला खांं, सलमानी स्वराज पाल, विजय सिंह, सद्दाम अली आदि लोग शामिल रहे l

* तीव्र प्रकाश गुप्ता ( गुरु जी ) की रिपोर्ट



from BT News 24 https://ift.tt/2ZnysJp

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages