आप बदायूं जिले के किसी कोने में रहते हैं और बिजली उपभोक्ता है तो आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, July 14, 2020

आप बदायूं जिले के किसी कोने में रहते हैं और बिजली उपभोक्ता है तो आपके लिए यह खबर बहुत महत्वपूर्ण

विद्युत सम्बंधित समस्याओं के लिए करें काॅल: डीएम

बदायूं।

पिछले कुछ दिनों में बिजली से सम्बंधित बहुत शिकायते प्राप्त हो रही है। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने बिजली सम्बंधित समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि बिजली आपूर्ति सहित अन्य समस्याओं का निस्तारण शतप्रतिशत किया जाए। शिकायतें लम्वित न रहें, उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समय से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सप्लाई के सम्बंध में शिकायत मिलने पर जेई और एई को बैठक कर निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक सब स्टेशन में एक-एक आईडल फीडर बनाएं। उसमें शतप्रतिशत विद्युत कनेक्शन बनाए जाएं। भुगतान न करने व विद्युत चोरी की घटनाओं के कारण कनेक्शन काट दिया जाता है। कनेक्शन कटने के बाद यदि जोड़ने में बिजली विभाग के किसी कर्मचारी की मिलीभगत हुई तो 50 प्रतिशत वसूली उस कर्मचारी से भी की जाएगी। दातागंज, समरेर, सहसवान एवं इस्लामनगर में कनेक्शन धारक अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर पर लोडिंग की समस्या बनी हुई है। ट्यूबवैल के लिए आपूर्ति प्रातः पांच बजे से सायं पांच बजे तक रहेगी। जिला मुख्यालय पर साढ़े 23 घंटे, तहसीलों पर 21 घंटे 20 मिनट एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 17 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए। इसकी माॅनिट्रिंग उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी करें। ट्रांसफर का बदलने सहित अन्य कार्यों का समय से सम्पादित कर लिया जाए, जिससे उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। अधिकारी, कर्मचारी मोबाइल फोन हर समय खुला रखें, जिससे समस्याएं फोन पर अवगत कराई जा सकें। उपभोकता अपनी समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों के नम्बर पर काॅल कर सकते हैं। विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के अधिशासी अभियन्ता इं0 योगेन्द्र सिंह राघव का मो0 नं0 9415901674 है। इसी के उपखण्ड अधिकारी-प्रथम नगरीय पनवड़िया के खण्ड अधिकारी इं0 प्रवीन सिंह कन्नौजिया का मो0 नं0 9415901681 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पनवड़िया के अवर अभियन्ता हरिमोहन मो0 नं0 9415901675, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-कचहरी बूथ (अतिरिक्त उझानी टाउन, कार्यशाला) के अवर अभियन्ता  सुनील कुमार मो0 नं0 9415901677, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-मीरा जी चैकी (अतिरिक्त कुरऊ) के अवर अभियन्ता सन्तोष कन्नौजिया मो0 नं0 9415901680 है। विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम के उपखण्ड अधिकारी-द्वितीय, नवादा इं0 शील प्रकाश का मो0 नं0 8004921794 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-करौलिया के अवर अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार का मो0नं0 9456245488, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-ढाक की ज्यारत के अवर अभियन्ता दिनेश कुमार मो0नं 07619003251, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-मीरा सराय के अवर अभियन्ता मो0 मियां कुरैशी मो0नं0 9411087053, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-नवादा ग्रामीण (अतिरिक्त नवादा टाउन) के अवर अभियन्ता सचिन कुमार मो0नं0 9453007448, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-सलारपुर (अतिरिक्त सिलहरी) के अवर अभियन्ता मोबीन अहमद मो0नं0 9919032718 है।
विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय के अधिशासी अभियन्ता इं0 सत्येन्द्र कुमार का मो0 नं0 9415901686 है। इसी के उपखण्ड अधिकारी-प्रथम, बिल्सी इं0 कुशमेन्द्र गंगवार का मो0 नं0 8004921854 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-बिल्सी टाउन (अतिरिक्त बिल्सी ग्रामीण) के अवर अभियन्ता धर्मात्मा कुमार मो0 नं0 9453007461, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-वजीरगंज/सैदपुर के अवर अभियन्ता  ओमकार मो0 नं0 9565542770, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-नागरझूना के अवर अभियन्ता राजीव कुमार मो0 नं0 9044735908 है। विद्युत वितरण उपखण्ड-द्वितीय दातागंज के उपखण्ड अधिकारी द्वितीय इं0 आशीष कौशल का मो0 नं0 8004921855 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-उसावां (अतिरिक्त चार्ज म्याऊं/उसैहत/समरेर/गुलड़िया )के अवर अभियन्ता  विनोद कुमार का मो0नं0 8004922017, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-दातागंज टाउन (अतिरिक्त दातागंज ग्रामीण) के अवर अभियन्ता रवि कुमार का मो0नं0 9415901692, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-ककराला के अवर अभियन्ता  अमित कुमार का मो0नं0 9415901679 है। विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय बिनावर के उपखण्ड अधिकारी इं0 विक्रम सैनी का मो0 नं0 9415901687 है। इसके अन्तर्गत  33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-कुंवरगांव (अतिरिक्त बिनावर) के अवर अभियन्ता  सतीश चन्द्र मो0नं0 9259928788, (अतिरिक्त) 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-सखानू, अलापुर के अवर अभियन्ता राहुल श्रीवास्तव मो0नं0 9415901671 है।
विद्युत वितरण खण्ड तृतीय बिसौली के अधिशासी अभियन्ता इं0 विनय कुमार का मो0 नं0 9453007468 है। इसी के उपखण्ड बिसौली के उपखण्ड अधिकारी प्रथम इं0 वीरेन्द्र कुमार सिंह का मो0नं0 9415901689 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बिसौली टाउन (अतिरिक्त बिसौली ग्रामीण) के अवर अभियन्ता मुकेश कुमार का मो0 नं0 9415901696, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र आसफपुर (अतिरिक्त दबतोरी) के अवर अभियन्ता राजेश चन्द्र का मो0 नं0 9453007442, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र फेजगंज (अतिरिक्त मुड़िया) के अवर अभियन्ता प्रमोद कुमार राणा का मो0 नं0 9453007450, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बगरैन (अतिरिक्त दिसौलीगंज) के अवर अभियन्ता विकास गोण्ड का मो0 नं0 9453007441, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रूदायन (अतिरिक्त इस्लामनगर टाउन) के अवर अभियन्ता मनोज भारद्वाज का मो0 नं0 7017334364 है। उपखण्ड द्वितीय इस्लामनगर के उपखण्ड अधिकारी इं0 राजेन्द्र कुमार का मो0 नं0 9415901695 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-उघैती (अतिरिक्त खितौरा) के अवर अभियन्ता नेम कुमार का मो0नं0 9415901694, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-इस्लामनगर ग्रामीण के अवर अभियन्ता अशोक बाबू का मो0नं0 9456067883, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-नाधा के अवर अभियन्ता राम नारायण का मो0नं0 9917940056 है।
विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ उझानी के अधिशासी अभियन्ता इं0 प्रवेश कुमार का मो0 नं0 9415901697 है। इसी के उपखण्ड अधिकारी प्रथम उझानी इं0 मयंक मौर्य का मो0 नं0 9415901685 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र उझानी ग्रामीण (अतिरिक्त असरासी/बुर्रा अहिरवारा/भूड़ा भदरौल) के अवर अभियन्ता रणवीर सिंह का मो0नं0 8004921797, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कादरचैक के अवर अभियन्ता अशोक कुमार का मो0नं0 9616836995 है। उपखण्ड द्वितीय सहसवान के उपखण्ड अधिकारी इं0 सत्येन्द्र कुमार का मो0 नं0 9415901688 है। इसके अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-सहसवान ग्रामीण के अवर अभियन्ता रजनीश सिंह  का मो0नं0 9415901690, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-सहसवान टाउन के अवर अभियन्ता सन्तराम का मो0नं0 8009758283, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र-दहगवां (अतिरिक्त जरीफनगर) के अवर अभियन्ता भोलानाथ का मो0नं0 9453007444 है।
—-



from BT News 24 https://ift.tt/2AVVNd9

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages