मथुरा/वृंदावन।
ब्रज मंडल से बजा बिगुल नया आंदोलन होगा शुरू
इस संबंध में आयोजित बैठक में कहा गया कि आराध्य भगवान श्री राम जी का भव्य-दिव्य मंदिर बनने जा रहा है
और उसकी शुरुआत हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भूमि व शिला पूजन कर उत्साह के साथ श्री राम मंदिर रूपी राष्ट्रधर्म की स्थापना की है, क्योंकि अतीत में हमारे सनातन धर्म और मंदिरों पर आक्रांताओं ने बड़े कुठाराघात किए तथा हमारे मंदिरों पर कब्जे किए । हमारे सनातन धर्म व संस्कृति तथा मंदिर एवं तीर्थ स्थल संरक्षित व सुरक्षित हों, इसी परिप्रेक्ष्य में चर्चा कर, रणनीति बनाने हेतु काशी विद्वत्परिषद् शाखा ब्रजमंडल के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई ।
सुतीक्ष्ण दास जी महाराज ने कहा के हमारे मोदी और योगी दोनों महापुरुष हैं और इन के सानिध्य में हमारा सनातन धर्म सुरक्षित है और हम सबको इन दोनों के हाथ मजबूत करनी चाहिए।
महामंडलेश्वर चित प्रकाशानंद ने कहा काशी विश्वनाथ और मथुरा कृष्ण जन्म भूमि के लिए भी हम सबको विचार करना चाहिए कि वहां अभी दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण हो महामंडलेश्वर नवल गिरी ने कहा कि अभी हमारे भारत में मोदी योगी की सरकार है अभी नहीं तो कभी नहीं इसलिए हम सब को जागरूक हो जाना चाहिए।
मनोज मोहन शास्त्री जी ने कहा राम जन्म भूमि का स्थापना हुई यह एक शुभारंभ हुआ है आगे सभी मंदिरों का भी संरक्षण होगा अनुराग कृष्ण शास्त्री ने कहा, 370 हटा सकता है जो तीन तलाक कानून ला सकता है राम मंदिर निर्माण शुरुआत करा सकते हैं तो वह भारत के संपूर्ण मन्दिर का सरक्षण अवश्य करेंगे, और अब हम सब की यह आवाज है कि काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि का मंदिर बीच में भव्य बने।
संजीव कृष्ण ठाकुर ने कहा, काशी और विश्वनाथ मंदिर भवन निर्माण हो इसके लिए आवाज उठ चुकी है मैं सभी से आवाहन निवेदन करता हूं कि सभी एकजुट होकर के एकमत होकर के यह आवाज उठाएं क्योंकि राम मंदिर आज बन रहा है तो वह मोदी और योगी की देन है यह समय बार-बार नहीं आता है इसलिए योगी मोदी के हाथ मजबूत करते हुए हमें एक मुहिम चलानी चाहिए जिससे के राम मंदिर की तरह काशी विश्वनाथ मंदिर एवं मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का भी भव्य निर्माण हो कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा राम जन्मभूमि का निर्माण आरंभ हो रहा है हम सबके हृदय में अपार हर्ष है लेकिन मुस्लिम समुदाय के कुछ नेता बोल रहे हैं कि यहां मस्जिद थी मस्जिद है मस्जिद रहेगी लेकिन हम भी कहते हैं कि वहां मंदिर है मंदिर था और मंदिर ही रहेगा अब बाबर और औरंगजेब का जमाना नहीं है। यह मोदी और योगी युग है यहां पर मंदिरों का सनातन धर्म का संरक्षण होगा यह आवाज बृज मंडल से अब उठ चुकी है किसी भी मुस्लिम में या किसी में भी अब ताकत नहीं है कि कोई हमारे मंदिरों को हाथ भी लगा दे या विखंडित भी कर दे, “अयोध्या तो झांकी थी मथुरा और काशी अभी बाकी है” यह नारा अब चारों तरफ गूँजता दिखाई देगा
इस अवसर पर वृन्दावन के मुकुंद शर्मा विश्वास शर्मा श्यामसुंदर बृजवासी रामशरण शर्मा महेश भारद्वाज आदि अन्य सन्त, महामण्डलेश्वर और भागवत प्रवक्ता उपस्थित रहे ।
महन्त सुतीक्ष्ण दास जी महाराज ,महामंडलेश्वर स्वामी चित प्रकाशानंद महाराज,महामंडलेश्वर नवल गिरी ,मनोज मोहन शास्त्री ,अनुराग कृष्ण शास्त्री संजीव कृष्ण ठाकुर ,कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज,श्यामसुंदर ब्रजवासी, रामशरण शर्मा मुकुंद शर्मा विश्वास शर्मा ,विष्णु सिद्ध आदि अन्य लोग उपस्थित रहे
from BT News 24 https://ift.tt/33JRmOF
No comments:
Post a Comment