मेडिकल कालेज में बैड से गिरकर मरी महिला की बेटी समेत छः पॉजिटिव निकले - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, August 4, 2020

मेडिकल कालेज में बैड से गिरकर मरी महिला की बेटी समेत छः पॉजिटिव निकले

अलापुर।

चार दिन पूर्व राजकीय मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान वेड से गिरकर तड़पती हुई महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद कोरोना की जांच करने के लिए मृतक महिला के परिवार और सम्बन्धियों समेत 59 लोगो के सौंपिला जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से मृतक महिला की बेटी समेत छः लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।

नगर पंचायत की लापरवाही से नागरिकों में दहशत
चार दिन बाद भी नहीं कराया मोहल्ले को सैनेटज।
मोहल्ला सील करने के नाम पर की गई खाना पूरी।
अलापुर। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान महिला की मौत गई।जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। बाबजूद नगर पंचायत प्रशासन ने अभी तक वार्ड सैनेटइज नही किया और न ही नियमानुसार एरिया ही सील किया है। जिसका लोगो को संदेह था बैसा ही हुआ।मृतक महिला के 59 सम्बन्धियों के सैम्पिल जांच को गए थे। जिसकी मंगलवार को रिपोर्ट आयी है जिसमे मृतक महिला की बेटी समेत छः लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसको लेकर लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि बीती एक अगस्त को नगर निबासी महिला मेडिकल कालेज में कोरोना से मौत हो गई थी। जिसके बाद नगर पंचायत ने खानापूरी करते हुए एक सड़क सील कर दी थी। चार दिन बीत जाने के बाद अब तक एक भी बार बार्ड को सैनेटेज नहीं किया। जिसको लेकर लोगो मे आशंका व्यक्त की थी। मंगलवार को वही हुआ जिसका लोगो को डर था। महिला की मौत के बाद परिजनों और सम्पर्क में आए 59 लोगों के सैम्पिल जांच को गए थे। जिनमें महिला की बेटी समेत छः लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। नागरिकों का आरोप है कि पंचायत प्रशासन ने कोविड19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही है। चार दिन बीत जाने के बाद अब तक एक बार भी सेनेटाइज नही किया और न ही नियमानुसार एरिया को सील ही किया गया है। जिसको लेकर लोगो मे असुरक्षा की भावना झलक रही है। नागरिकों ने नगर को सेनेटाइज और मानक के अनुसार एरिया को सील करने की मांग की है।



from BT News 24 https://ift.tt/2DuSmeu

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages