सहसवान में अतिक्रमण हटाने को लगे लाल निशान - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, August 10, 2020

सहसवान में अतिक्रमण हटाने को लगे लाल निशान

सहसवान।

नगर पालिका परिषद में चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां उप जिलाधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में शनिवार के दिन एक आवश्यक बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार शासन प्रशासन के निर्देशन में नालों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे जिसका संज्ञान लेते हुए आज नगर पालिका कर्मचारियों ने जिन दुकानदारों को नोटिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे उन दुकानदारों के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को निकली पालिका टीम ने लाल निशान लगाकर आग्रह किया की लाल निशान तक अतिक्रमण हटा ले इससे भयभीत होकर अतिक्रमण कारी दुकानदारों ने आनन-फानन में इकट्ठा होकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को उनके चेंबर में घेर लिया और उनसे सवाल जवाब किए की आप पर कौन सी परमिशन है जिस पर आपने लाल निशान लगाए हैं इसी तरह उप जिलाधिकारी के समक्ष कुछ दुकानदारों ने भी गुहार लगाई जिसका उप जिला अधिकारी भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके जिसको लेकर नगर के सबरंग लोगों में शासन प्रशासन की खुली धज्जियां उड़ाने वाले दुकानदारों के हौसले पर चिंता व्यक्त की है कि अगर लोग इसी तरह प्रशासन के अधिकारियों पर रोव झाड़ते रहे तो सहसबान इसी तरह अतिक्रमण के हवाले रहेगा जिस तरह रोज जाम लगते हैं बाजार विल्सन गंज चौराहा नसरुल्लागंज रोडवेज बस स्टैंड के सामने आदि स्थानों पर किए गए अतिक्रमण का क्या होगा इस बाबत उप जिलाधिकारी से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया मैं अभी बदायूं मीटिंग में हूं उसके बाद अधिशासी अधिकारी से वार्ता की गई तो उन्होंने बदहवास हालत में किसी भी बात कहने की चेष्टा नहीं की इससे प्रतीत होता है कि में भारी पुलिस फोर्स पीएससी आदि की जरूरत पड़ेगी ।



from BT News 24 https://ift.tt/3fLEbiq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages