महा धनलाभ और भाग्योदय के बन रहे हैं अवसर, सूर्यदेव के गोचर का 3 राशियों पर बहुत शुभ असर - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, August 3, 2022

महा धनलाभ और भाग्योदय के बन रहे हैं अवसर, सूर्यदेव के गोचर का 3 राशियों पर बहुत शुभ असर

surya gochar kark rashi

Surya gochar karka sankranti : 16 जुलाई 2022 शनिवार की रात को सूर्य कर्क राशि में गोचर करने के बाद अब वह 17 अगस्त तक कर्क में रहने के बाद सिंह में गोचर करेगा। तब तक के लिए 12 राशियों पर उसका शुभ और अशुभ प्रभाव रहेगा। आओ जानते हैं कि आपकी राशि पर कैसा रहेगा कर्क के सूर्य का प्रभाव।
 

 

1. वृषभ राशि : सूर्य का गोचर आपकी राशि के तीसरे भाव में होगा। भाई बहनों से सहयोग मिलेगा। नौकरी में बदलाव हो सकता है। व्यापार में सफलता अर्जित कर सकते हैं। आप अपने निर्णय पर टिके रहेंगे। साहस और आत्म विश्‍वास बढ़ेगा। 

 

2. सिंह राशि : आपकी राशि के बारहवें भाव में सूर्य का गोचर विदेश से लाभ प्राप्त करने के योग बनाएगा।  हालांकि व्यापारियों को सावधान रहकर ही लाभ कमाने की ओर ध्यान देना चाहिए। सेहत का ध्यान रखना होगा।

 

3. कन्या राशि : सूर्य का गोचर आपकी राशि के एकादश यानी 11वें भाव में हो रहा है। इस दौरान आमदानी में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। व्यापार में नई योजनाएं बनेगी। परिवार में भी मान सम्मान बढ़ेगा और खुशियों का माहौल बनेगा।



from ज्योतिष https://ift.tt/IPvQZ6l
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages