करवा चौथ 2022 : karwa chauth पर 6 सटीक उपाय, दिल के रिश्तों में रोमांस और जीवन में धन चाहिए तो जरूर आजमाएं - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, October 12, 2022

करवा चौथ 2022 : karwa chauth पर 6 सटीक उपाय, दिल के रिश्तों में रोमांस और जीवन में धन चाहिए तो जरूर आजमाएं

 


करवा चौथ के दिन इन 6 उपायों से बढ़ेगा पति-पत्नी में आकर्षण और प्रेम

 

करवा चौथ का दिन प्रेम और रिश्ते के लिए बहुत मायने रखता है। यह सिर्फ पति की लंबी उम्र की कामना ही दिन नहीं, बल्कि पति-पत्नी में आकर्षण और आपसी प्रेम बढ़ाने वाला दिन है। इस दिन आपकी आर्थ‍िक तंगी भी दूर हो सकती है। बस आपको करने होंगे ये 6 उपाय-  

 

1. करवा चौथ के दिन गणेशजी को घी-गुड़ का भोग लगाकर आर्थिक विघ्नों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें। पूजा के बाद घी और गुड़ किसी गाय को खिला दें। धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

 

2. यदि पति-पत्नी में प्रेम कम हो गया हो तो करवा चौथ के दिन 11 गोमती चक्रों को लाल रंग की सिन्दूर की डिब्बी में रखकर घर में कहीं छुपाकर रखें। इस उपाय से कुछ ही समय में उनके बीच के सभी प्रकार के क्लेश दूर हो जाएंगे और दोबारा प्रेम भाव हो जाएगा।

 

3. करवा चौथ के दिन गणेशजी को हल्दी की 5 गांठें 'ॐ श्री गणधिपतये नम:' बोलते हुए अर्पित करें। इस दिन ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और धन के रास्ते खुलते हैं।

 

4. यदि आपका जीवनसाथी आपकी उपेक्षा करता है तो करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लड्डू, आटे और चीनी से बने 5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने की भीगी दाल किसी गाय को अपने हाथों से खिलाएं और उसकी पीठ पर हाथ फेरते हुए समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें।

 

5. यदि आपको लगता है कि आपका जीवनसाथी किसी और की ओर आ‍कर्षित है या हो सकता है, तो 1 पीपल के सूखे पत्ते या भोजपत्र पर 'उसका' नाम लिखें, जिस पर आपको शंका हो। फिर थाली में इस पत्र पर 3 कपूर की टिक्कियां रखकर जला दें। प्रार्थना करें कि आपका जीवनसाथी सदैव आपका ही बना रहे। इन उपायों को करते समय गोपनीयता का पूरा ध्यान रखें। 

 

6. इस दिन विघ्नहर्ता को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इससे घर-परिवार में प्रेम और सहयोग का वातावरण बना रहता है और मनोकामना पूर्ण होती है।





from ज्योतिष https://ift.tt/Hv3kp5L
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages