चैत्र नवरात्रि में ये 10 काम नहीं करना चाहिए - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, March 19, 2023

चैत्र नवरात्रि में ये 10 काम नहीं करना चाहिए

Chaitra Navratri 2023

Chaitra Navratri 2023 
 

चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा का नौ दिवसीय पवित्र पर्व है। और इन दिनों बहुत से भक्त नौ दिनों तक पूरे दिन व्रत रखकर माता की आराधना करते हैं। मां दुर्गा यह पर्व संयम और अनुशासन के अनुसार मनाने से देवी मां भगवती प्रसन्न होकर भक्तों को वरदान देती है। आइए जानते हैं इन दिनों कौनसे काम नहीं करना चाहिए। 

 

यहां जानिए 10 काम की बातें- 

 

1. यदि आप नवरात्रि में घर में अखंड ज्योति जला रहे हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं। 

 

2. नवरात्रि व्रत के समय यदि आप दुर्गा सप्तशती का पाठ, चालीसा या मंत्र आदि पढ़ रहे हैं तो उस समय दूसरी बात बोलने या घर के किसी दूसरे सदस्यों से बातचीत कतई कतई ना करें, इससे आपको पाठ का संपूर्ण फल नहीं मिलता, क्योंकि वह फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं।

 

3. नौ दिन व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।

 

5. जो भक्त नौ दिन का व्रत रख रहे हैं उन्हें गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। 

 

6. विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत करने वालों को दिन में सोना निषेध कहा गया है।

 

7. नवरात्रि के व्रतधारियों को इन दिनों ब्रह्मचर्य का पूर्ण पालन करना चाहिए, क्योंकि इन दिनों शारीरिक संबंध बनाने से व्रत का फल नहीं मिलता। 

 

8. व्रतधारी इन दिनों खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज न खाएं और मदिरापान तो बिलकुल भी ना करें। साथ ही अनाज तथा नमक का सेवन ना करें। 

 

9. व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए। 

 

10. नवरात्रि में नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए। 

Navratri 2023

ALSO READ: Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्र में अखंड ज्योत जलाने से क्या होगा?

ALSO READ: Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि कब हो रही है प्रारंभ, क्या है घट स्थापना का मुहूर्त?




from ज्योतिष https://ift.tt/Y4XiS53
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages