Akshaya Tritiya 2023
इस वर्ष 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया (अक्षय तृतीया 2023) मनाई जा रही है। मान्यतानुसार इस पावन तिथि पर किए जाने वाले पुण्य कार्य का कभी भी क्षय नहीं होता है, उसका फल निश्चित रूप से व्यक्ति को मिलता है।
उसी तरह कुछ कार्य ऐसे भी हैं, जो इस दिन करने से अशुभ फल मिलता है तथा माता लक्ष्मी रूठ कर चली जाती है और मनुष्य को रोग, दुख-दरिद्रता, धन के अभाव में जीवन व्यतीत करना पड़ता है। आइए जानते हैं वे कौन-से खास कार्य हैं, जो इस दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए...।
इस दिन क्या न करें-
1. अक्षय तृतीया के दिन घर के पूजा स्थल, धन स्थान/ तिजोरी की साफ-सफाई अवश्य ही करें, इन्हें भूलकर भी गंदा न छोड़ें, मान्यतानुसार ये स्थान गंदे रहने से धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और नकारात्मकता बढ़ती है।
2. अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना शुभ होता है, लेकिन इस दिन प्लास्टिक, एल्युमिनियम या स्टील के बर्तन आदि सामान भूलकर भी न खरीदें, क्योंकि इससे राहु का प्रभाव बढ़ता है तथा घर में दरिद्रता आने की संभावना बढ़ जाती है।
3. साथ ही अक्षय तृतीया के दिन नमक, प्याज, लहसुन, मांस-मदिरा आदि का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। यह आपके अच्छे समय को दुर्भाग्य में बदल सकता है तथा इनके सेवन करने से घर में दुख-दरिद्रता आती है।
4. अक्षय तृतीया पर जुआ, अत्याचार, चोरी, लूट, धूर्तता, अनाचार तथा किसी को आत्मा को दुखाने जैसे कार्य ना करें, क्योंकि इन पापों का कर्मफल भी बुरा ही मिलता है तथा इस दिन किए गए पाप हमारे हर जन्म में पीछा करता रहता है। इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं, अत: इस दिन सावधानी बरतते हुए सिर्फ अच्छे कर्म ही करने चाहिए।
5. इस खास दिन पर असामाजिक कार्य नहीं करने चाहिए, क्योंकि इससे माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं तथा उक्त व्यक्ति का जीवन धनाभाव में व्यतीत होता है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
Akshaya Tritiya
ALSO READ: अक्षय तृतीया 22 या 23 अप्रैल 2023 को, क्या है सही तारीख?
ALSO READ: अक्षय तृतीया 2023 पर धन प्राप्ति के लिए करें 10 में से कोई 1 उपाय
from ज्योतिष https://ift.tt/wYla95q
via IFTTT
No comments:
Post a Comment