2023 Hartalika Teej : धार्मिक शास्त्रों के अनुसार हरतालिका तीज सुहागिन महिलाओं का खास पर्व है। प्रतिवर्ष भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज मनाई जाती है।
हिन्दू पंचांग कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष हरतालिका तीज सोमवार, 18 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी। हरियाली तीज की तरह ही हरतालिका तीज भी माता पार्वती को समर्पित पर्व हैं। पूरे दिन निर्जला यानी बिना पानी ग्रहण किए हरतालिका तीज व्रत किया जाता है। और इस दिन माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है। पौराणिक कथा में हरतालिका तीज की उत्पत्ति और इसके नाम का महत्व दिया गया है।
हरतालिका यानी हरत व आलिका से मिलकर बना एक शब्द है, जिसका अर्थ अपहरण और सहेली है। इस संबंध में प्राप्त कथा के अनुसार, माता पार्वती जी की सहेलियों ने उनका अपहरण करके उन्हें घने जंगल में ले गई थीं, ताकि उनकी मर्जी के विरुद्ध उनके पिता भगवान श्रीहरि विष्णु से उनका विवाह न कर दें।
प्रतिवर्ष भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला हरतालिका व्रत के दिन महिलाएं शिव-पार्वती जी की रेत से मूर्ति बनाकर उनका पूजन करके सुखी वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति की कामना करती है। इस दिन शिव-पार्वती की रेत से बनी प्रतिमा का विधिवत पूजन करके और व्रत की कथा सुनने का विशेष महत्व है।
आइए जानते हैं तीज की तिथि के बारे में-
कब मनाई जाएगी हरतालिका तीज-
हरितालिका तीज 2023 : सोमवार, 18 सितंबर को
इस वर्ष भाद्रपद तृतीया तिथि का प्रारंभ- 17 सितंबर 2023 को 11.08 ए एम से शुरू,
और तृतीया तिथि की समाप्ति- 18 सितंबर 2023 को 12.39 पी एम पर होगी।
हरितालिका तीज पूजा का शुभ समय-
हरितालिका के दिन प्रातःकालीन पूजा मुहूर्त- 06.07 ए एम से 08.34 ए एम तक।
कुल अवधि- 02 घंटे 27 मिनट्स तक।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। वेबदुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता है। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: हरतालिका तीज में क्यों महिलाएं रातभर जागती हैं?
ALSO READ: Hartalika teej 2023 : हरतालिका तीज कब है, नोट करें डेट, मुहूर्त और महत्व
from ज्योतिष https://ift.tt/AxONWui
via IFTTT
No comments:
Post a Comment