गणेश चतुर्थी तिथि प्रारंभ :- 18 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर प्रारंभ होगी।
गणेश चतुर्थी तिथि समाप्त :- 19 सितंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी।
नोट : पंचांग भेद के अनुसार चतुर्थी तिथि के प्रारंभ और समापन में कुछ मिनट की घटबढ़ रहती है।
मूर्ति लाने का शुभ मुहूर्त:-
- अधिकतर विद्वानों के अनुसार गणेश स्थापना 19 सितंबर 2023 को उदियातिथि के अनुसार करना चाहिए।
- 19 सितंबर को गणेश स्थापना और पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11:01:23 से दोपहर 01:28:15 तक का है।
- सुबह 11 बजकर 01 मिनट पर घर से बहार मूर्ति लेना चले जाएं।
- सुबह 11:56 से 12:45 के बीच अभिजीत मुहूर्त में मूर्ति लाकर स्थापित कर दें।
गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त :
- गणेश स्थापना पर्व में मध्याह्न के समय मौजूद (मध्यान्हव्यापिनी) चतुर्थी ली जाती है।
- इस दिन रविवार या मंगलवार हो तो यह महा-चतुर्थी हो जाती है।
- 19 सितंबर 2023 को मंगलवार है और मध्यान्हव्यापिनी चतुर्थी रहेगी।
- 19 सितंबर को गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त : सुबह 11:01:23 से दोपहर 01:28:15 तक का है।
from ज्योतिष https://ift.tt/42sUKpO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment