1. पानी से भरे बर्तन में फूल : देहली के पास पानी से भरे बर्तन में सुंदर फूल रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मकता और खुशियां आती है।
2. पद चिन्ह : देहलीज पर दाएं और बाएं माता लक्ष्मी पदचिन्ह अंकित करें। इससे घर में समृद्धि आती है।
3. स्वास्तिक : प्रवेश द्वार पर स्वास्तिक चिन्न बनाना भी शुभ होता है। इससे सौभाग्य की वृद्धि होती है। साथ ही सुख समृद्धि में इजाफा होता है। देहली पर कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक चिन्ह भी बना सकते हैं। विशेष मौके पर घर के बाहर देली (देहली या डेल) के आसपास स्वस्तिक बनाएं और कुमकुम-हल्दी डालकर उसकी दीपक से आरती उतारें।
4. रंगोली : देहरी के दोनों ओर सुंदर रंगोली बनाकर रखें। इससे घर में सुख और समृद्धि के साथ ही खुशियां घर में आती है।
5. वंदनवार : देहलीज की चौखट पर पर द्वारा को वंदनवार से अच्छे से सजाएं।
6. चावल और सुपारी : विशेष अवसरों पर भगवान का पूजन करने के बाद अंत में देहली की पूजा करें। देहली (डेली) के दोनों ओर सातिया बनाकर उसकी पूजा करें। सातिये के ऊपर चावल की एक ढेरी बनाएं और एक-एक सुपारी पर कलवा बांधकर उसको ढेरी के ऊपर रख दें। इस उपाय से धनलाभ होगा।
7. चित्रकारी : देहली पर आप सुंदर चित्रकारी भी कर सकते हैं। चित्रकारी में फूल, पत्ते और रंगोली के चित्र बना सकते हैं।
8. शुभ और लाभ : देहलीज पर दाएं बाएं शुभ और लाभ भी बना सकते हैं या द्वारा के आसपास भी शुभ-लाभ बना सकते हैं।
from ज्योतिष https://ift.tt/NKJiVmx
via IFTTT
No comments:
Post a Comment