ram mandir
sapne me ram ka naam lena: कई लोगों को सपने में देवी और देवता नजर आते हैं या उन्हें स्वप्न में मंदिर के दर्शन होते हैं। ऐसे सपनों को शुभ भी माना जाता है और यह किसी भविष्य के संकेत को भी दर्शाते हैं। ऐसी मान्यता भी है कि सपने में भगवान दर्शन देकर व्यक्ति को अच्छे भविष्य का संकेत भी देते हैं। यदि आपके सपने में प्रभु श्री राम नजर आए या राम मंदिर में आप उनकी मूर्ति का दर्शन कर रहे हैं तो जानिए कि क्या है इसका संकेत।
1. कष्ट होंगे दूर : सपने में राम मंदिर दिखने का अर्थ है कि आपकी परेशानियों का हल जल्द ही निकलने वाला है और सालों से अटके आपके काम अब बनने लगेंगे। किसी गंभीर समस्या में फंस गए हैं तो उससे बाहर निकल जाएंगे। यह सपना आपको कष्टों से मुक्त कर देगा।
2. मनोकामना होगी पूर्ण : सपने में श्री रामजी के दर्शन हो रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपकी मनोकामना पूर्ण होने वाली है और आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाले हैं। आप अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।
3. जीवन में अच्छा घटित होने वाला है : सपने में राम मंदिर के साथ ही श्री रामजी के दर्शन हो रहे हैं तो यह माना जा सकता है कि आपके जीवन में जल्द ही कुछ बहुत अच्छा घटित होने वाला है।
4. सपने में राम का नाम लेना : स्वप्न में श्री राम जी का नाम जपने का अर्थ है कि आप निकट भविष्य में कोई दुर्लभ कार्य करने वाले हैं जिसमें आपको सफलता मिलेगी और इसका आपको जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। इस कार्य में प्रभु श्रीराम आपकी मदद करने वाले हैं।
from ज्योतिष https://ift.tt/qgUpyfJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment