अट्ठाईसवेंं दिन भी जारी रहा भ्रष्टाचार के विरुद्ध उपवास।
इच्छा मृत्यु का सन्कल्प ले चुके सत्याग्रही 23-01-2019 को निकालेंगे शवयात्रा।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों, सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर उपवास आज अट्ठाईसवे दिन भी जारी रहा।
आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के अनन्य सहयोगी नत्थू लाल बैठे।
उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा भ्रष्ट तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना के साथ राष्ट्र राग ” रघुपति राघव राजाराम…” का कीर्तन भी किया गया।
सत्याग्रहियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ,राज्यपाल, मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी बदायूं को प्रेषित किये गये।
इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगी नत्थू लाल ने कहा कि सत्याग्रही इच्छा मृत्यु का सन्कल्प ले चुके हैं, राष्ट्रपति की अनुमति की प्रतीक्षा है। अनुमति प्राप्त होते ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलिदान किया जायेगा। 24-01-2019 को इच्छा मृत्यु का सन्कल्प ले चुके सत्याग्रही शहर में शवयात्रा निकालेंगे। सत्याग्रही डिगने वाले नहीं हैं। शासन प्रशासन को हठधर्मिता त्यागने को विवस कर देंगे।
आज उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक धनपाल सिंह,, मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, जिला समन्वयक रामगोपाल,सह जिला समन्वयक शमसुल हसन, विश्वनाथ, राजेश कुमार गुप्ता, महेश चंद्र, छोटेलाल, नेत्रपाल, अखिलेश सिंह, सुरेश पाल सिंह चौहान,सत्यवीर सिंह, जगदीश, मोहनलाल,एम एच कादरी, अनिल अग्रवाल, ओमपाल सिंह, सर्वेश पाल, भिखारी सिंह,आसिम अली, फरीद अहमद,दीपचंद,बेचेलाल,बदन सिंह,मो रिजवान, सतेन्द्र सिंह, जुगेंद्र सिंह, वीरपाल, राममूर्ति, चन्द्र पाल, हरिओम, वीरपाल सिंह, रत्तीराम, हरीशचंद्र, अमित कुमार,राम प्यारी,राजकुमारी, राजेश कुमार गुप्ता, अमित कुमार, उमेश पाल, रूपेन्द्र सिंह, जयकिशन लाल शर्मा आदि बैठे।
from BT News 24 http://bit.ly/2Cw3Yd0
No comments:
Post a Comment