हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन शेखूपुर विधायक को सौंपा - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, January 21, 2019

हड़ताल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन शेखूपुर विधायक को सौंपा

बदायूं।
प्रांतीय आह्वान पर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ से जुड़े सभी चिकित्सक एवं कर्मियों ने अपने स्थायीकरण, समान कार्य समान वेतन और तमाम सुविधाओं को लेकर जिला मुख्यालय सीएमओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया और रैली निकालकर ज्ञापन दिया। आज से यह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इनके हड़ताल पर चले जाने से जिले की स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
जुलूस के शक्ल में कर्मचारी ज्ञापन देने पहुंचे तो कचहरी मार्ग पर जाम के हालात बन गए। इससे पहले संविदा कर्मियों ने सीएमओ ऑफिस धरना प्रदर्शन के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की। संविदा कर्मियों के संगठन की ओर से जिलाध्यक्ष डॉक्टर दिनकर और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भैया को सौंपा।

विधायक श्री शाक्य ने संविदा कर्मियों को आश्वस्त किया, कहा कि उनकी मांगों के संदर्भ में वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा संविदा कर्मियों के संगठन के दो सदस्य उनके साथ लखनऊ चलें। वह उनकी मांगों के संबंध में शासन से उन्हीं के समक्ष वार्ता करेंगे। इस अवसर पर डॉक्टर मेहराज हुसैन, डॉक्टर नीरेश, तापस भारद्वाज, रविंद्र जोशी, डॉक्टर बृजेश राजपाल, भगवान सिंह, प्रेमचंद, उवैश, नाजिम, आकांक्षा, लता, भुवनेश, फराज खान आदि बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।



from BT News 24 http://bit.ly/2T5txbT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages