झाँसी : सोमवार को दर्जनो महिलाओ पुरूष भाक्ता गणो ने पहुँच कर भगवान भोले शंकर वन बलखण्डेश्वर का पांचामृत से अभिषेक कर भव्य श्रंगार किया - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, January 1, 2019

झाँसी : सोमवार को दर्जनो महिलाओ पुरूष भाक्ता गणो ने पहुँच कर भगवान भोले शंकर वन बलखण्डेश्वर का पांचामृत से अभिषेक कर भव्य श्रंगार किया

झाँसी :सैयर पहाड़ पर स्थित प्राचीन श्री पंच दशं नाम जूना अखण्डा नागा सन्यासी आश्रम वन बलखण्डेश्वर बूढे महादेव धाम पर महन्त आनन्द गिरि महाराज नागा फक्कड़ बाबा के सान्धिद में सोमवार को वर्ष 2018 के अंतिम सोमवार को दर्जनो महिलाओ पुरूष भाक्ता गणो ने पहुँच कर भगवान भोले शंकर वन बलखण्डेश्वर का पांचामृत से अभिषेक कर भव्य श्रंगार किया नागा साधु सन्तो व दर्जनो महिला पुरूष भक्तगणों ने महा मंत्र ऊँ नम शिवाय मंत्र का जाप किया भगवान भोले शंकर की आरती उतार कर विश्व शन्ति सुख समरिद्धी
सभी मानव जाति कल्याण व पशु पक्षीयों की रक्षा करने के लिए भगवान भोले शंकर से विनती प्रार्थना की गई प्रसाद का वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया । सभी भक्तगणों को नागा बाबा अजंनी गिरि महाराज व श्रीराम गिरि महाराज नागा बाबा ने धान धन का आर्शीवाद दिया और भक्तगणो ने सिद्ध धूना सरकार पर माथ टेक कर दरवार में प्रार्थना की इस मौके पर आजाद सिहं दाऊ,सैयर प्रधान कामता प्रसाद ,नन्दराम पहलवान ,राजकुमार राजू ,करन सिहं ,किशन सिहं यादव,मुकेश यादव नगरा,पार्षद पुष्पेन्द्र सिहं यादव ,सुन्दर लाल प्रजापति ,श्रीमती फूलवती प्रजापति ,कु.ज्योति प्रजापति, बी.आर.निषाद पत्रकर बटटा गुरू ,राकेश वकील सैयर,लखपतराम यादव,अभिषेक यादव ,कु.वन्दना ,रंजना ,कु. भावना प्रजापति ,शेर सिहं,हाकिम सिहं,यश पहलवान कुम्हार टोली हँसारी माधव सिहं बिजौली आदि भक्तगणों ने धर्म लाभ अर्जित किया।



from Sun Time News http://bit.ly/2SA6QMZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages