बदायूँ: कैमिस्टों को नॉटिफिकेशन करने के दिए सख्त निर्देश  - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, January 2, 2019

बदायूँ: कैमिस्टों को नॉटिफिकेशन करने के दिए सख्त निर्देश 

बदायूँः मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मंजीत सिंह ने अवगत कराया है कि एन0आर0एच0एम0 सभागार में 7 जनवरी 2019 से 17 जनवरी 2019 तक चलने वाले सघन क्षयरोग खोजी अभियान के सम्बन्ध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट को टी0बी0 के मरीजों की नॉटिफिकेशन के लिए निर्देशित किया गया जिसमें उनको बताया गया कि यादि कोई टी0बी0 का मरीज उनके स्टोर से टी0बी0 की दवाइयॉ खरीदने आता है तो उसका नॉटिफिकेशन करना अनिवार्य है जिसके अर्न्तगत स्टोर मालिक को मरीज का नॉटिफिकेशन करके प्रत्येक माह की दो तारीख तक जिला क्षयरोग अधिकारी को देना अनिवार्य है। बैठक में जिला औषधि निरीक्षक नवनीत कुमार ने नॉटिफिकेशन करने के लिए कैमिस्टों को सख्त निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल शर्मा ने की तथा नॉटिफिकेशन पर विस्तार से बताया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 आर0सी0 दीक्षित ने माह जनवरी 2019 में चलने वाले ए0सी0एफ0 प्रोग्राम के बारे में बताया कि प्रोग्राम बिसौली, म्याऊ, दातागंज, उझानी, बिल्सी, दहगवॉ, नगर क्षेत्र तथा जिला कारागार बदायूँ में होना प्रस्तावित है। इसी क्रम में एक अन्य बैठक का आयोजन एन0आर0एच0एम0 कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मंजीत सिंह की अध्यक्षता में जिले के प्राइवेट डाक्टर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ए0सी0एफ0 तथा निःशुल्क क्षयरोग पोषण योजना और नॉटिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताया गया इस मौके पर संदीप राजपूत, विमल पाठक, सुदेश सक्सेना, सर्वेश कुमार सिंह एवं आसिफ रजा उपस्थित रहे।


from Sun Time News http://bit.ly/2GOx24V
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages