नई दिल्ली।
पिछले काफी समय से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उद्योगपति डीके भारद्वाज निस्वार्थ भाव से न सिर्फ सोशल मीडिया अपितु सार्वजनिक मंचो से आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समाज को आरक्षण दिलवाए जाने की मांग उठाते रहे हैं।
आज जब यह चर्चा शिखर पर है। डीके भारद्वाज ने “बीटी न्यूज 24” को बताया कि उन्हें प्रसन्नता है कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने हमारी भावनाओं और गरीब सवर्णो के दर्द को समझते हुए उन्हें आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की प्रबल इच्छा शक्ति दर्शायी है। बोले- स्मरण हो उन्होने नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ आप सभी को आश्वस्त किया था कि गठबन्धन धर्म के कारण उठाये गए कुछ कदमों से नाराज़ भाइयो के दर्द को हमारी सरकार भविष्य में अपनी नीति निर्धारण में स्थान देने का प्रयास अवश्य करेगी । प्रसन्नता की बात है कि उनकी ओर से उठाए गए दर्द को मोदी जी ने वाकई दर्द के रूप में लिया और समाधान के रूप में 10% गरीब सवर्णों के लिए भी आरक्षण देने की पहल की। मोदी जी को साधुवाद और सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।
from BT News 24 http://bit.ly/2H4lJWj
No comments:
Post a Comment