उझानी: गांव चमारी में यज्ञ के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।(अंजार अहमद की रिपोर्ट) - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, January 2, 2019

उझानी: गांव चमारी में यज्ञ के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।(अंजार अहमद की रिपोर्ट)

उझानीः नगर के समीपवर्ती गांव चमारी में यज्ञ के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मातृशक्तियों और देव कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। कथावाचक जसवंत कुमार ने कहा कि श्रेष्ठ संस्कारों से ही मानव जीवन को बहुमूल्य बनाया जा सकता है। ईश्वरीय भक्ति में ही शक्ति होती है, जो साधारण से मनुष्य को भी देवता बना देती है। यज्ञाचार्य रामकिशन नारद और रामवीर सिंह ने वेद मंत्रोच्चारण कर यज्ञ संपन्न कराया। मातृशक्तियों और देव कन्याओं ने सिर पर शक्ति कलश धारण किया और गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली। बच्चों ने गगनचुंबी पताकाऐ फहरायी। इस अवसर पर कैलाश, सूरजपाल, चंद्रपाल, लवकुश, रामस्वरूप, अशोक शाक्य, सौरभ शाक्य, मेघनाथ शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।



from Sun Time News http://bit.ly/2GOUjDW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages