कोरिया: रायपुर-ईओडब्ल्यू में तैनात नान घोटाले के जांच अधिकारी रहे संजय दिनकर देवस्थले को एसीबी चीफ डीएम अवस्थी ने निलंबित कर रायपुर हेडक्वार्टर अटैच कर दिया है। - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, January 4, 2019

कोरिया: रायपुर-ईओडब्ल्यू में तैनात नान घोटाले के जांच अधिकारी रहे संजय दिनकर देवस्थले को एसीबी चीफ डीएम अवस्थी ने निलंबित कर रायपुर हेडक्वार्टर अटैच कर दिया है।

रायपुर-ईओडब्ल्यू में तैनात नान घोटाले के जांच अधिकारी रहे संजय दिनकर देवस्थले को एसीबी चीफ डीएम अवस्थी ने निलंबित कर रायपुर हेडक्वार्टर अटैच कर दिया है।

टीआई संजय देवस्थले ने नान घोटाले को लेकर कोर्ट में केस पेश किया था, वहीं अभी पूरक चालान भी उन्होंने ही पेश किया था।
फरवरी 2015 में नान के मुख्यालय सहित अलग-अलग ठिकानों पर 22 टीमों पर सीरियल छापे मारे थे। एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी रजनेश सिंह खुद मुख्यालय में छापा मारने पहुंचे थे। बाद में जांच के दौरान कई तरह के बदलाव किए गए। छापा मारने के बाद एफआईआर डीएसपी आरके दुबे ने की थी।

आरोप था कि इस मामले में तत्कालीन राज्य सरकार ने जो जांच टीम बनायी थी, वो जांच टीम की कार्यप्रणाली संदिग्ध थी। जांच में गंभीर लापरवाही बरती गयी थी। आरोप था कि जांच के दौरान टीम ने कई पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की, कई गंभीर आरोपों की घोटाले में जांच ही नहीं हुई, वहीं कई डायरी में दर्ज कई नामों से पूछताछ तक नहीं की गयी।

जांच टीम की संदिग्धता को देखते हुए ही पिछले दिनों नान घोटाले सहित कई प्रकरणों में शामिल जांच टीम को भंग कर दिया गया था। एसआईटी इस पूरे प्रकरण की अब नये सिरे से जांच करेगी।



from Sun Time News http://bit.ly/2CNM0Ei
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages