गुन्नौर: जंगली जानवर को पकड़ने को लगाया पिंजरा, प्रयास बेकार - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, January 4, 2019

गुन्नौर: जंगली जानवर को पकड़ने को लगाया पिंजरा, प्रयास बेकार

गुन्नौर।
गुन्नौर क्षेत्र जो कभी बदायूं का हिस्सा था। संभल जिला बनते ही सीमावर्ती बन गया है। यहां अज्ञात जंगली जानवर का जबरदस्त खौफ है इसने एक बच्चे को भी निवाला बना लिया। एसडीएम के आदेश पर डीएफओ ने इस जानवर को पकड़ने के लिए पिंजरे का इंतजाम किया है। जिसमें एक बकरा भी बांधा गया है लेकिन अभी तक के प्रयास बेकार चले गए हैं जंगली जानवर पकड़ में नहीं आ सका है।
थाना क्षेत्र के नगला अजमेरी गांव का मजरा हकीमपुर के रहने वाले शेर सिंह का ढाई वर्षीय बेटा विकेश कुमार रविवार 31 दिसंबर को घर के पिछवाड़े अपनी मां के पास खेल रहा था, तभी वहां मौके पर छलांग लगाकर पहुंचा आदमखोर जंगली जानवर बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। उसने बच्चे को दानवीर के गन्ने के खेत में ले जाकर हड्डी सहित खा लिया। गांव के लोगों ने पीछा किया पालतू जानवर ने दिशा बदल कर लोगों को गुमराह कर दिया। इधर-उधर तलाश की गई तो 2 घंटे बाद दानवीर के गन्ने के खेत मैं बच्चे के कपड़े और सिर के बाल पड़े मिले। जंगली जानवर बच्चे को हड्डी सहित निकल गया। दूसरे दिन एसडीएम ओमवीर सिंह ने वन विभाग के लोगों को पिंजरा जाल लगाकर जंगली जानवर पकड़ने का आदेश दिया। उस दिन से रात्रि में पिंजरे में बकरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है परंतु चालाक जंगली जानवर पिंजरे के स्थान तक भटकने का नाम नहीं लेता। डीएफओ डीके चतुर्वेदी ने अपने कर्मचारियों को इस जानवर को पकड़ने के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है।



from BT News 24 http://bit.ly/2CMz5lN

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages