बदायूँ: दातागंज मे सभी कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजाराम का कीर्तिन किया।
व्लाक समन्वयक श्री असद अहमद ने कहा कि खुले में मीट-मछली की विक्री अति घातक विषय है और कहा कि जनपद वदायूं में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार निममावली 2015 का भी पालन नही किया जा रहा है। और सोलर प्लान्ट रिजोला व मेडीकल कालेज शेखूपुर की भूमि में कृषको का शोषण किया गया है। उपरोक्त सभी विषयो को लेकर सभी भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के कार्यकर्ताओ ने उपजिलाघिकारी दातागंज श्री दिनेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर तमाम कार्यकर्ता सामिल रहे कमलेश कुमार, अमीर उद्यीन, सलमान, सुभाष सिंह, रफी अहमद, फहीम, कुलदीप सिंह, ओमेन्द्र पाल, उमेश कुमार, राजीव कुमार, रवेन्द्र गुप्ता, गजेन्द्र सिंह यादव, अखिलेश सिंह, देवेन्द्र सिह, नारद सिह, धर्मवीर एवं नरसिह राजपूत उपस्थित रहे।
from Sun Time News http://bit.ly/2AALuIi
via IFTTT
No comments:
Post a Comment