बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर उपवास चौदहवें दिन भी जारी रहा।
आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक सेवानिवृत्त उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस के सिंह बैठे।।
उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम………”” का कीर्तन भी किया गया।
आज क्रमिक उपवास पर बैठे अभियान के मार्गदर्शक डॉ एस के सिंह ने कहा कि जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से चौदह दिन से उपवास चल रहा है। शासन व प्रशासन मांगों को पूर्ण करने में समर्थ हैं किन्तु फिर भी हठधर्मी रवैया अपनाये हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि शासन और प्रशासन शांति पूर्वक चल रहे सत्याग्रह को महत्व देने को तैयार नहीं है।हम भी दृढ़ संकल्पित है मांगे पूरी होने तक उपवास जारी रखेंगे।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के सहयोगियों द्वारा सभी तहसील मुख्यालयों पर सत्याग्रह किया गया।
बदायूं तहसील मुख्यालय पर जिला समन्वयक रामगोपाल के नेतृत्व में ,तहसील मुख्यालय दातागंज पर तहसील समन्वयक अखिलेश सिंह एवं ब्लाक समन्वयक असद अहमद के नेतृत्व में, तहसील मुख्यालय बिल्सी पर तहसील समन्वयक आकाश तोमर के नेतृत्व में, तहसील मुख्यालय बिसौली पर सह जिला समन्वयक शमसुल हसन एवं तहसील समन्वयक शिव ओम शन्खधार के नेतृत्व में एवं तहसील मुख्यालय सहसवान पर तहसील समन्वयक सत्य प्रकाश सैनी के नेतृत्व में सत्याग्रह कर सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को मांग पत्र सौंपे गए।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र धीगडा ने अपने पदाधिकारियों के साथ उपवास स्थल पर पहुंच कर आन्दोलन को समर्थन प्रदान किया।
सत्याग्रहियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ,राज्यपाल, मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी बदायूं को प्रेषित किये गये।
आज उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, एस सी गुप्ता, एम एल गुप्ता,डाल भगवान सिंह, सुरेश पाल सिंह, रामगोपाल, जयकिशन लाल शर्मा, श्रीराम, चौधरी भाग्यलक्ष्मी, गंगा सिंह, नेत्रपाल, छोटे लाल, मुहम्मद यामीन, महेशचंद्र, राजेश कुमार गुप्ता, राममूर्ति, वीरपाल, दुलार सिंह,चंद्रपाल, अमित कुमार, सतेन्द्र पाल सिंह, आशीष कुमार, रामविलास, राजेश पाल, सुदर्शन सिंह,मुशीर अहमद, विशनपाल,रफी अहमद, बलवीर सिंह,जयेश पाल,भगवन्त सिंह, स्वदेश कुमार, बेचेलाल, राजपाल,रामबरन सिंह, रतीराम, जितेंद्र सिंह,विशनलाल, जयपाल सिंह, रवेन्द्र सिंह, राजेश पाल, देवीराम, रामवीर, सोनपाल,रिन्कू पाल,नत्थू, अमन कुमारी, भगवान सिंह,सन्जय पाल,बदन सिंह, चन्द्र पाल, महेंद्र, भिखारी सिंह, वीरपाल, रूपेन्द्र सिंह,मान सिंह,जनयेशपाल, राजेश कुमार गुप्ता, मुनेन्द्र पाल, बाबूराम,आर जी गोस्वामी, रामशंकर, जुगेंद्र सिंह आदि बैठे।
from Sun Time News http://bit.ly/2SFzDQb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment