बदायूँ: एसएसपी द्वारा थानों पर पंजीकृत एनसीआर पर शत-प्रतिशत वैधानिक कार्यवाही कराई गई । - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, January 4, 2019

बदायूँ: एसएसपी द्वारा थानों पर पंजीकृत एनसीआर पर शत-प्रतिशत वैधानिक कार्यवाही कराई गई ।

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त थानों पर पंजीकत एनसीआर में 24 घण्टे के अन्दर जाँच कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु चलाये गये अभियान के दौरान वर्ष 2018 में  दिनांक 01.01.2018 से 31.12.2018 तक जनपद बदायूं में थाना कोतवाली पर 92, थाना सिविल लाइन पर 241, थाना बिनावर पर 203, थाना कुंवरगाव पर 87, थाना उझानी पर 432, थाना कादर चौक पर 315, थाना उसहैत पर 94, थाना मूसाझाग पर 126, थाना दातागंज पर 339, थाना आलापुर पर 253, थाना उसावा पर 174, थाना हजरतपुर पर 130, थाना बिसौली पर 258, थाना फैजगंज बेहटा 139, थाना वजीरगंज पर 267, थाना सहसवान पर 450, मुजरिया पर 101,  थाना जरीफनगर पर 374, थाना बिल्सी पर 327, थाना इस्लामनगर पर 239, थाना उघैती पर 146, समस्त थानों पर कुल 4787एनसीआर पंजीकृत हुई । जिनमें 24 घंटे के अंदर 3258 एनसीआर में पुलिस मौके पर पहुंची तथा 1287 लोगों का 151 सीआरपीसी के तहत चालान किया गया तथा2513 लोगों को 107/116 सीआरपीसी के अंतर्गत पाबन्द कराया गया तथा 477 एनसीआर मेडिकल रिपोर्टों के आधार पर तरमीम कर विवेचना की जा रही है । SSPमहोदय बदायूं द्वारा पूर्व में समस्त थाना प्रभारियों को गोष्ठी के माध्यम से कड़े निर्देश दिए गए थे कि थाने पर एनसीआर पंजीकृत होने के पश्चात संबंधित हल्का प्रभारी जांच हेतु  मौके पर तत्काल एवम 24 घंटे के अंदर पहुंचे व तथ्यों का सही पता लगाकर उसमें विधिक कार्यवाही की जाए । यदि मौके पर पहुंचने में किसी प्रकार का विलम्ब होता है तो संबंधित के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी जिसके परिणाम स्वरुप 4787 एनसीआर में से 3258 एनसीआर में 24 घंटे के अंदर पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की गयी । शेष एनसीआर में 48 घंटे के अन्दर-अन्दर निस्तारित की कार्यवाही की गयी । महोदय द्वारा सतर्कता दिखाते हुए परिणाम लगभग शत प्रतिशत पूर्ण हो सका है । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुलिस कार्यलय पर आकर वादी एनसीआर नि0 पटयाली सराय थाना कोतवाली एवं ब्रह्मपुरा धोबी वाली गली थाना सिविल लाइन बदायूँ द्वारा महोदय को उचित कार्यवाही कराने हेतु धन्यवाद दिया और बताया कि साहब हम पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट है तथा हमें न्याय मिला है ।



from Sun Time News http://bit.ly/2COdZn3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages