बदायूँ: स्व.देवदत्त चाणक्य की पुण्य स्मृति में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का नगर पालिका चेयरमैन नें किया लोकार्पण - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, January 6, 2019

बदायूँ: स्व.देवदत्त चाणक्य की पुण्य स्मृति में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का नगर पालिका चेयरमैन नें किया लोकार्पण

बदायूँ:  नगर पालिका बदायूँ शहर की चेयरमैन दीपमाला गोयल द्वारा शहर के स्थान सुभाष चौक स्थित मा. नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का बदायूँ नगर पालिका चेयरमैन के कर कमलों द्वारा मा. नेता जी की प्रतिमा पर फ़ूल माला चढ़ाकर कर प्रतिमा का लोकार्पण किया गया जिसमें शहर के सुभाष चौक स्थित चाणक्य मिष्ठान भंडार व रोटरी ऑफ़ बदायूँ सेंट्रल क्लब के सहयोग से मा. नेता जी की प्रतिमा का सौन्दर्यकरण करवाया गया है हालांकि प्रतिमा जो कि स्थापित है वह नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित है , इसके साथ ही बदायूँ शहर की नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल ने प्रतिमा का फ़ूल माला चढ़ाकर लोकार्पण किया व साथ ही जानकरी देते हुए बताया कि मा. नेता सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा का लोकार्पण तो पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी जिस दौरान मा. लाल जी टण्डन वरिष्ठ नेता बीजेपी साथ ही विधायक प्रेम स्वरुप पाठक के द्वारा प्रतिमा का लोकार्पण हो चुका था,क्योंकि इतने वर्षों के बाद प्रतिमा का सौन्दर्यकरण बिल्कुल न के बराबर हो गया था तो इसलिए यहाँ पर आस पास में रहने वाले कुछ गणमान्य लोगों से आपस में वार्ता की गई जिसमें चाणक्य मिष्ठान भंडार एवं स्थानीय स्तर से गणमान्य लोगों का सहयोग रहा ,इसके साथ ही चेयरमैन साहिबा नें सभी से यह अपेक्षा भी की है कि प्रतिमा के साथ सुभाष चौक स्थान पर व आसपास स्वछता भी रहे एवं इसी प्रकार हमारे शहर के अन्य चौराहों के लिए वार्ता की गई है एवं इस कार्य के लिए अन्य औऱ भी जन सहयोगी इस नेक कार्य के लिए तैयार है इसके साथ ही चेयरमैन ने इस कार्य को बदायूँ में एक नई पहल का रूप दिया एवं साथ ही कहा कि नई पहल के तहत ये सावधानियां बरती जाएंगी।

 

बदायूँ में नई पहल के तहत बरती जाएगी सावधानियां:-

 

चेयरमैन साहिबा ने बताया कि शहर में स्वछता का वातावरण रहे चूंकि शहर में काफ़ी गन्दगी रहती थी अब जब चैराहों का सौन्दर्यकरण होगा तो उसी के साथ ये शहर में जहां महापुरुषों की प्रतिमाएं लगीं हुई थीं उनके आस पास गन्दगी रहती थी अब स्वछता भी रहेगी,

दूसरा सभी का योगदान रहेगा तो तो सभी की एक नैतिक ज़िम्मेदारी भी बन जाती है उस चीज की देखभाल करने की ।

 

नगर पालिक शहर बदायूँ की तरफ़ से ये रहेंगी व्यवस्थाएं चेयरमैन नें दी जानकारी

 

चेयरमैन दीपमाला गोयल नें जानकारी देते हुए बताया कि बदायूँ शहर की नगर पालिका की तरफ़ से साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था की जाएगी,जिससे कि गन्दगी का प्रकोप न रहे,कूड़ा न होने पाए जिसके लिए कूड़े दान की व्यवस्था की जाएगी,इसके साथ ही इंटर लॉकिंग व साथ ही रोशनी के लिए बिजली की उचित व्यवस्था रहेगी सर्दी के मौसम में लोगों के लिए ठंड से बचाव के लिए अलाव की उचित व्यवस्था की जाएगी अब आने वाली23 जनवरी को मा.नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती है जो कि बड़ी धूम धाम से इसी स्थान पर मनाई जाएगी इसी के साथ मूर्ति को स्नान कराने में काफ़ी दिक्कत होती थी चूंकि अब प्रतिमा का सौन्दरकर्ण करा दिया गया है जिसमे प्रतिमा के स्नान के लिए समुचित व्यवस्था की गई है चूंकि प्रतिमा का जीणोंधार स्वर्गीय देव दत्त चाणक्य की पुण्य स्मृति में किया गया है, इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान बदायूँ चाणक्य मिष्ठान भंडार के स्वामी आमोद चाणक्य ,सुरेंद्र चाणक्य(रज्जन)कोषाध्यक्ष,

विशाल चाणक्य,रोटरी ऑफ़ बदायूँ सेंट्रल क्लब के अध्यक्ष एड.दीपक सक्सेना(अध्यक्ष),डॉ. संजीव गुप्ता(उपाध्यक्ष),एड.मुनेंद्र कुमार सिंह(सचिव),सुरजीव गुप्ता,संजय रस्तोगी,श्याम कृष्ण रस्तोगी,अनिल अरोरा,हरमेश सिंह,सुनील सम्राट,डॉ अरविंद सक्सेना,डॉ प्रमोद गुप्ता, अनिल गुप्ता ठेकेदार,मुकेश माहेश्वरी, पंकज गुप्ता,प्रदीप गुप्ता, अंशू सक्सेना ठेकेदार जितेंद्र महाजन,अनिल गुप्ता सीमेंट वाले,पवन शर्मा, सोनू गुप्ता,अमित वैश्य, डॉ एस के गुप्ता,विपिन अग्रवाल ,कुलदीप रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।



from Sun Time News http://bit.ly/2C6HlLW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages