उझानी। मेरे राम कथा समिति के तत्वाधान में होने जा रहे सेवा और संस्कारों को समर्पित श्री राम कथा महोत्सव की तैयारियों को लेकर स्टेशन रोड स्थित बाबूराम धर्मशाला में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। राम कथा महोत्सव के अध्यक्ष मुकेश बाबू राठी ने बताया कि श्री राम कथा महोत्सव में सामाजिक संत श्री रवि जी समदर्शी महाराज के श्री मुख से कथा का श्रवण कराया जाएगा। नौ दिवसीय कथा का आयोजन स्टेशन रोड स्थित बाबूराम धर्मशाला में 23 जनवरी से 31 जनवरी तक दोपहर 1 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा। कथा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। जिससे दर्जनों गांवों से आने वाले साधु-संतों, गणमान्य नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, उनके बैठने वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्थाएं जुटाई जा रही है। महोत्सव के उपाध्यक्ष मनोज वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यकर्ताओं की टीमें गठित कर श्री राम कथा महोत्सव का भाव भरा आमंत्रण लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। समाज सेवा और श्रेष्ठ कार्यों से जुड़े आत्मीय परिजन समय दान करें। मेरे राम कथा संस्थान के उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कथा की भव्यता को लेकर 20 गावों में 22 जनवरी तक एक दिवसीय श्री राम कथा प्रवचन का आयोजन हो रहा है। सर्व व्यवस्था प्रमुख देवेश गुलाटी ने बताया कि कथा के दौरान 1000 से अधिक लोगों का रक्त ग्रुप चेक कर उन्हें कार्ड दिए जाएंगे। महोत्सव के कोषाध्यक्ष हिमांशु कृष्ण ने कहा कि श्री राम कथा महोत्सव में साधु-संतों और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले आत्मीय परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस मौके पर महावीर सिंह राघव, ओम प्रकाश शर्मा, गजेंद्र पंत, पुष्पेंद्र शाक्य, सुमित यादव,जबर सिंह यादव, अजय पाल सिंह, संदीप सिंह, रजत, राजीव महेश्वरी, प्रदीप महेश्वरी, संजीव कुमार शर्मा, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
from BT News 24 http://bit.ly/2HdbDCP
No comments:
Post a Comment