बदायूँ: महिलाओं को बनाया गया हुनरमंद  - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, January 2, 2019

बदायूँ: महिलाओं को बनाया गया हुनरमंद 

बदायूँ : पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बदायूँ में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट के 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि अग्रणी ज़िला प्रबन्धक श्याम पासवान द्वारा 32 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा अग्रणी ज़िला प्रबन्धक ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार प्राप्त कर आत्म निर्भर बनने का सन्देश देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
निदेशक पीएनबी आरसेटी राजाराम अवतारी ने कहा हमारा एक मात्र उद्देश्य जिले में बढती हुई बेरोजगारी को दूर करके लोगों को स्वरोजगार परक बनाना है। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न विषयों, औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती, वाणिज्यिक फूलों की खेती, कम्प्यूटर हार्डवेयर व् नेटवर्किंग, मशरूम की खेती, खाद्य प्रसंस्करण, कम्प्यूटर एकाउंटिंग, वस्त्र निर्माण में दिए जा रहे प्रशिक्षणों का लाभ शिक्षित बेरोजगारों को उठाने का आवाहन किया। इस अवसर पर सुनील गुप्ता पीएनबी वित्तीय साक्षरता सलाहकार, पूर्णिमा शर्मा, रवि कुमार, उपस्थित रहे।


from Sun Time News http://bit.ly/2GR3lA2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages