बदायूँ: भष्टाचार के विरुद्ध आठवें  दिन भी जारी रहा उपवास/उपवास स्थल पर हुई सन्कल्प सभा, नववर्ष में रिश्वत न देने का लिया संकल्प/भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन प्रारंभ। - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, January 1, 2019

बदायूँ: भष्टाचार के विरुद्ध आठवें  दिन भी जारी रहा उपवास/उपवास स्थल पर हुई सन्कल्प सभा, नववर्ष में रिश्वत न देने का लिया संकल्प/भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन प्रारंभ।

बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर उपवास आठवें दिन भी जारी रहा।
उपवास स्थल पर राष्ट्र राग   “” रघुपति राघव राजाराम………”” का कीर्तन भी किया गया।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष में सभी नागरिक भ्रष्टाचार मिटाने का संकल्प लें, रिश्वत न देने का संकल्प लें तथा पांच अन्य नागरिकों को प्रेरित करें कि वे किसी भी स्थिति में रिश्वत न दे। वैधानिक कार्य के बदले रिश्वत मांगने के मामले भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पदाधिकारियों को बताये। अभियान के पांच पदाधिकारियों की एक समिति गठित की गई है,यह समिति भ्रष्टाचार से सम्बन्धित प्रकरण सुनेगी शीघ्र ही समिति के पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर आम नागरिकों को उपलब्ध कराये जायेंगे। जिस दिन नागरिक किसी भी स्थिति में रिश्वत न देने की आदत बना लेंगे,उसी दिन भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने का संकल्प पूरा हो जाएगा।
भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक एम एल गुप्ता ने कहा कि जनपद में भ्रष्ट तत्वों के हौसले बुलंद हैं, ग्राम कौल्हाई विकास खंड सहसवान में प्रधान के विरुद्ध आवाज उठाने वाले एक्टिविस्ट की प्रधान दबंग पति और पुत्र ने पिटाई कर दी, दबंग प्रधान पति और पुत्र के भय से एक्टिविस्ट परिवार सहित गांव से पलायन करने को विवश हो गया है जबकि सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की है। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान पीड़ित सूचना कार्यकर्ता के साथ खड़ा है। जनपद में सूचना कार्यकर्त्ताओं का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।
संकल्प सभा में एस सी गुप्ता, मुनीश कुमार सिंह, छोटेलाल, नेत्रपाल, महेश चंद्र ने भी विचार व्यक्त किए।
उपवास स्थल से उपवास पर बैठे सहयोगियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ,राज्यपाल, मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी बदायूं को प्रेषित किये गये।
आज उपवास पर एस सी गुप्ता, राजपाल सिंह चौहान, सुरेश पाल सिंह,शमसुल हसन, अखिलेश सिंह, नेत्रपाल, छोटे लाल, अमित कुमार, महेश चंद्र, नक्षत्रपाल सिंह ,विशनपाल,,जयेश पाल, कृष्ण गोपाल, बेचेलाल, राजपाल, छोटे लाल, जयपाल सिंह,पप्पू, नीरज,मान सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, सतेन्द्र सिंह, चमेली देवी,रामप्यारी,राजकुमारी, अमित कुमार, कमलेश कुमार, राजेश, गिरिजा देवी, रामप्रसाद,  भिखारी सिंह, रूपेन्द्र सिंह,पूरन लाल, मोहनलाल, प्रेमपाल सिंह, जुगेंद्र सिंह, पप्पु, अनिल प्रकाश,गौरव कुमार, अमीरुद्दीन,, मेवाराम, श्रीराम,रतीराम, जयकिशन लाल शर्मा, जुगेंद्र सिंह, मोहनलाल, भगवान दास, कृष्ण पाल, उदयवीर सिंह,सिपट्टर सिंह, अजयपाल आदि बैठे।
उपवास दिनांक 02-01-2019 को भी जारी रहेगा।


from Sun Time News http://bit.ly/2F0NAVt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages