बदायूँ : ब्लाक दातागंज स्थित ग्राम कनकपुर में विकास कार्यां के दौरान उजागर हुआ कि ग्राम प्रधान बिहारी लाल ने ही अन्त्योदय राशन कार्ड बनवा रखा है। मनरेगा से कराए गए कई कार्य और प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत बने आवासों तथा 12 विधवा पेंशन, 44 वृद्धा पेंशन में कई लाभार्थियों का मौके पर ग्रामीणों द्वारा सत्यापन न किए जाने पर उत्तर प्रदेश शासन के आबकारी आयुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने विकास कार्यां की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाने तथा विकास कार्यां में पारदर्शिता न होने के कारण जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान को निलंवित करने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी ने अपने दौरे के प्रथम दिन सोमवार को ब्लाक दातागंज स्थित ग्राम कनकपुर में राजस्व कार्यां की समीक्षा के दौरान पाया कि 14 मृत भूमि धारकों की विरासत विलंव से दर्ज की गई है। मौजूदा लेखपाल आकाश से इस सम्बंध में उन्होंने जानकारी ली तो बताया कि पूर्व में तैनात लेखपाल राजीव कुमार जो वर्तमान में तहसील सदर में तैनात हैं, विरासत दर्ज नहीं की थी। मौजूदा लेखपाल ने इस गांव का चार्ज लेते ही इस कार्य को अंजाम दिया है। डीएम ने दोषी लेखपाल को तत्काल निलंवित करने की हिदायत दी है। तत्पश्चात नोडल अधिकारी ने समरेर स्थित ब्लाक कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। वरिष्ठ सहायक ओमकुमारी की मनमानी की अधिकारी द्वारा शिकायत करने तथा आए दिन बहानाबाजी कर कार्यालय से गायब रहने के कारण शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न होने पर डीएम ने इसे तत्काल निलंवित करने के आदेश दिए हैं। नोडल अधिकारी ने गॉडफाइल, निरीक्षण पंजिका, सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक एवं ग्रांट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। क्षेत्र पंचायत की बैठक लम्बे समय से न होने तथा पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार विकास कार्य न कराने पर नोडल अधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए खण्ड विकास अधिकारी अबध प्रताप सिंह की कड़ी फटकार लगाई और कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। नोडल अधिकारी ने गांव में भ्रमण कर विकास कार्यां का जायजा लिया एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामनिवास शर्मा, उप जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
from Sun Time News http://bit.ly/2FIJd1Z
via IFTTT
No comments:
Post a Comment