बदायूं। जिले मे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे पुलिस का एक सिपाही और थाना अध्यक्ष कॊ भी गोली लगी हैं वहीँ पुलिस की गोली से घायल 25 हजार के इनामी बदमाश कॊ गिरफ्तार किया बताया जा रहा हैं पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर फायरिंग हुई हैं । जिले के थाना कादरचौक क्षेत्र मे पुलिस का बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई एसएसपी ने जानकारी देते हुये बताया की कादर चौक थाना क्षेत्र के जंगलों मे थाना मूसाझाग थाना क्षेत्र का निवासी 25 हजार का इनामी बदमाश कल्लू अपने साथियों के साथ कोई घटना करने की फिराक मे था इसके लिये इसे कादरबाडी के जंगलों मे देखा गया उसके बाद पुलिस हरकत मे आयी और उसकी गिरफ्तारी के लिये प्रयास किये लेकिन उसने पुलिस कॊ देखकर फायरिंग कर दी जिससे एक सिपाही और एसओ घायल हुये हैं पुलिस की जवाबी फायरिंग मे बदमाश के भी गोली लगी हैं जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं एसएसपी ने बताया कल्लू नाम यह शातिर अपराधी हैं इस पर लूट हत्या डकैती के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं इसकी पुलिस कॊ काफी दिनो से तलाश थी ।
from Sun Time News http://bit.ly/2FQbO4r
via IFTTT
No comments:
Post a Comment