कासगंज।
भले ही भाजपा सरकार स्वच्छ भारत बनाने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही हो लेकिन जनपद उनके प्रयासों पर पानी फेरा जा रहा है। ऐसा ही मामला देखने में आया जब बीटी न्यूज 24 की टीम ने जन समस्या के समाधान को कस्बा सोरों में पड़ताल की। यहां नगर पालिका द्वारा बनाए गए शौचालयों से शब्द लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।
जनपद की सोरों नगर पालिका द्वारा वार्ड 14 और वार्ड 8 में शौचालय बनाने का ठेका दिया था। शौचालय बने लेकिन वह सुचारू रूप से चालू नहीं है। उसमें बाहर से देखने में आकर्षक टिपटॉप और मजबूती दिखती है लेकिन अंदर से देखने में कुछ और ही तस्वीर नजर आती है, जो अपनी बदहाली पर स्वयं आंसू बहाने को मजबूर है। शौचालय मानकों के अनुरूप ना बने होने के कारण इनका फर्ज दशक रहा है टाइलें भी अलग हो रही हैं। जब टीम ने वार्ड वासियों से बात की तो उन्होने बताया कि इन शौचालयों का निर्माण नगर पालिका ने ठेकेदार द्वारा करवाया है, जिसमें मानक के विरुद्ध व घटिया सामिग्री लगाकर निर्माण कराया गया है। जब शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा था तब वार्ड के बाशिंदों ने इसका विरोध किया और नगर पालिका अध्यक्ष को अवगत कराया लेकिन नगर पालिका ने शौचालयों को लेकर कोई भी ध्यान नहीं दिया। देखने वाली बात तो यह है कि ठेकेदार को नगर पालिका ने पूरा पैसे का भुगतान भी कर दिया लेकिन शौचालय लगभग पाॅच माह में ही गिरने के कगार पर हो गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है नगर पालिका प्रशासन की मिली भगत के कारण वार्ड में बने शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े हैं।
स्थानीय निवासी बबलू पंडित ने बताया कि शौचालयों का निर्माण पाॅच माह पूर्व नगर पालिका द्वारा किया गया था।लेकिन पाॅच माह बाद ही शौचालयों में सीट, टैल और र्जजर हालत में हो गये है।
सभासद नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि नगर पालिका ने लगभग आठ लाख रुपये की धन राशि से शौचालयों को निर्माण किया गया है। लेकिन पाॅच माह बाद ही शौचालय ध्वस्त होने की कगार पर है। नगर पालिका प्रशासन से कई बात शिकायत की है लेकिन नगर पालिका ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
*अबधेश गुप्ता की रिपोर्ट
from BT News 24 http://bit.ly/2SHaV1R
No comments:
Post a Comment