मिट्टी की ढांग गिरने से दो वच्चे दवे/एक की मौत दूसरा घायल जिला अस्पताल में भर्ती। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट) - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, January 21, 2019

मिट्टी की ढांग गिरने से दो वच्चे दवे/एक की मौत दूसरा घायल जिला अस्पताल में भर्ती। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)

 बदायूं:  बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सतेती मजरा सीतापुर में एक मिट्टी खोदते हुए ढांग गिरने से दो बच्चे दब गए जैसे यह खबर गांव वालों में फैली तो अफरा-तफरी का माहौल वन गया और आनन-फानन पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह और सीओ इरफान नासिर खान पहुंचे जिन्होंने मिट्टी को खुदवाना शुरू किया खुदाई में एक बच्ची का शव निकला और दूसरी बच्ची की सांसे चलती पाई गई आनन-फानन अधिकारियों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है वही आपको बता दें मृतिका के पिता छोटे ने बताया कि उसकी दो पुत्री मिट्टी खोदने के लिए स्कूल के पास गई थी की मिट्टी खोदते वक्त मिट्टी की डांग गिर गई जिसमें दोनों बेटियां दब गई और उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा जेसीबी से मिट्टी ख़ुद बाई गई तो उसमें उसकी एक बेटी शिखा जिसकी उम्र 6 वर्ष का शव निकला और दूसरी बेटी 10 वर्षीय मुस्कान की सांसे चलती पाई गई उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है इस तरह मिट्टी में दो बच्चियों के दब जाने से गांव में सनसनी फैल गई है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।



from Sun Time News http://bit.ly/2Cxfg0E
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages