बदायूँ/बिल्सी : नगर में बीते दिनों मोहल्ला संख्या 3 में अस्थाई गौशाला में से निकले एक सांड ने एक बच्चे को मार डाला था जिसमें आज सोमवार को विकासखंड अंबियापुर कि ब्लॉक प्रमुख विजेता यादव ने सांड द्वारा मारे गए बच्चे के घर पहुंचकर बच्चे के पिता चंद्रपाल शाक्य को 11 हजार रुपए दिए और शोक संवेदना व्यक्त की इस मौके पर विजेता यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार में है भाजपा सरकार को कम से कम पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपया देना चाहिए और उन्होंने 25 लाख रूपए पीड़ित परिवार को दिलाने की मांग की है और उन्होंने कहा अगर परिवार को 25 लाख रुपए नहीं मिले तो नई रणनीति बनाकर परिवार को लाभ दिलाया जाएगा इस मौके पर बेन गांव के प्रधान सर्वेश यादव , सभासद विनोद कुमार शाक्य , राम सिंह शाक्य ,राम नारायण शाक्य , बनवारी लाल मौर्य ,केसब शाक्य मौजूद रहे।
from Sun Time News http://bit.ly/2RHqBWo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment