सेंटरों पर ताले जड़ दो दिवसीय हड़ताल पर उतरी आंगनबाड़ी वर्कर - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, January 8, 2019

सेंटरों पर ताले जड़ दो दिवसीय हड़ताल पर उतरी आंगनबाड़ी वर्कर

शहर के प्रभुपार्क मैदान से तहसील तक रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

पीएम और सीएम के नाम मांगों के ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपे

दो दिन हड़ताल पर रहेंगी जिले भर की सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री

कासगंज।
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एसोसियेशन के बैनर तले पूर्व घोषित दो दिवसीय हड़ताल के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में जिले भर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेंटरों पर तालेबंदी कर हड़ताल पर उतर आयीं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री शहर के प्रभुपार्क मैदान में इकठ्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए तहसील तक रैली निकाल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सदर एसडीएम सुनील कुमार को सौंपा।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री नारेबाजी के दौरान जमकर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किये वादों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मचारी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन 21000 रुपये देने, रिटायरमेंट पर कम से कम 6000 रुपए पेंशन देने सहित चुनाव पूर्व किये वादों का पूरा करने की मांग उठाई।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राधारानी ने बताया कि योगी और मोदी सरकार ने चुनाव पूर्व मानदेय बढ़ाने सहित कई वादे किए थे लेकिन अब सरकार वादाखिलाफी कर रही है। सरकार आंगनबाड़ी कर्मचारियों की जायज मांगों की अनदेखी कर रही है। देश भर की 27 लाख से अधिक आंगनबाड़ी कर्मचारी सरकारी कर्मचारी के दर्जे, न्यूनतम वेतन व पेंशन के लिए वर्षों से तरस रही हैं स्वयं प्रधानमंत्री ने आंगनबाड़ी कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की घोषणा की थी लेकिन अब सरकार अपने वादों से मुकर रही है। उन्होंने कहा यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो आगामी 28 जनवरी को दिल्ली में विशाल संसद मार्च निकालेंगे जिसमे देश भर की लाखों आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रदर्शन करेंगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान शालिनी माहेश्वरी, जेबा खातून, सुधा, बीटू, शशिबाला, सुधा, ललिता, निशा, मनीषा, हरीशा, राजकुमारी, सुमन, विजयलता, संतोष, दीपा, अनीता कुलश्रेष्ठ, मंजू, गीता, शेषवती, मणिप्रभा, सावित्री, नीतन, मंजू, मिथलेश, प्रेमवती, गायत्री, शबनम, मनोज कुमारी, नीलेश, सुनीता बाथम, किरन देवी सहित सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।
* अबधेश गुप्ता की रिपोर्ट



from BT News 24 http://bit.ly/2FeugnJ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages