शस्त्र, शराब और शांति भंग में बदायूँ जिले से 11 गिरफ्तार - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, December 29, 2019

शस्त्र, शराब और शांति भंग में बदायूँ जिले से 11 गिरफ्तार

बदायूं।
विभिन्न थानाक्षेत्रों से अवैध शस्त्र समेत कुल 03 व्यक्ति गिरफ्तार किये हैं। थाना मूसाझाग व मुजरिया पुलिस द्वारा कुल 30 लीटर नाजायज शराब समेत 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । इसी प्रकार विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वांछित/वारंटी एवं शांतिभंग करने पर कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार  किया गया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.12.2019 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 02 नफर अभि0गण को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया । 01. मुकेश पुत्र नत्थूलाल पाली नि0ग्राम भगौतीपुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को ग्राम मुडसेना खुर्द से 01 अदद नाजायज चाकू सहित तथा 02. बंटू पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम बजर मैरी थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को ग्राम बजर मैरी से 01 अदद नाजायज देशी तमंचा मय 02 अदद ज़िंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 359/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0स0 360/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना उघैती पुलिस द्वारा ग्राम सरवरपुर तिराहे के पास से गौरव पुत्र नेम पाल निवासी निभेरा थाना उघैती जनपद बदायूं को 01 तमंचा व 02 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 271/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.12.2019 को थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा बाईपास तिराहा सराय पिपरिया से कुल 20 लीटर नाजायज कच्ची शराब समेत अभि0 आशीष पुत्र पातीराम नि0 ग्राम गंगापुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 358/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना मुजरिया पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित रविंद्र पुत्र बच्चे निवासी बितरोई थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.12.2019 को थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 147/19 धारा 306 भादवि मे वांछित अभियुक्त अजब सिंह पुत्र सोनपाल निवासी ग्राम रफतपुर बंजरा थाना उघैती जनपद बदायूं तथा वारण्टी अभियुक्त मुस्ताक अली पुत्र लल्ला मियां थाना उघैती जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 400/17 अंतर्गत धारा138(1)b विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया । थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त कर्रु पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम भोजीपुरा पावई थाना जरीफनगर जनपद बदायूं सम्बन्धित वाद सं0 2123/19 धारा 392,411 भादवि को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. सौरभ जोशी, 2. गौरव जोशी, 3. धीरज जोशी पुत्रगण उमेश चन्द्र जोशी नि0गण ग्राम शेखूपुर थाना सिविल लाइन बदायूं, थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों 01. हरपाल पुत्र विद्याराम तथा 02. मुकेश पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गण ग्राम समसपुर कुवरी थाना जरीफनगर जनपद बदायूं एवं थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा प्रमोद कुमार पुत्र हरिओम नि0 कोरेरा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । समस्त गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।



from BT News 24 https://ift.tt/2F4Ik14

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages