बदायूं।
आज दिनांक 29.12.2019 को जिलाधिकारी बदायूं कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन बदायूं में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया । सर्वप्रथम पूर्व सम्मेलन में प्राप्त समस्याओं एवं उनके निस्तारण के बारे में जानकारी की गयी । इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारीगण की समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा अवगत करायी गयी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त जनपद में विगत दिनों में जनपद में कानून/शांति व्यवस्था अक्षुण बनाये रखने के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की कर्मठता की अपेक्षा की गयी ।
*अपराध गोष्ठी*
सैनिक सम्मेलन के उपरांत पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना/शाखा प्रभारी एवं जनपद के अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि थानों पर पंजीकृत पाक्सो एक्ट एवं महिला सम्बन्धी अपराधों की लम्बित विवेचनाओं तथा संगीन मुकदमों का अनावरण करते हुए शीघ्र निस्तारण किया जाये । थानों पर अकारण कोई माल मुकदमाती लम्बित न रखा जाये । घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त वांछित अपराधी, पुरस्कार घोषित अपराधी को गिरफ्तार करने तथा गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, एनएसए, भूमाफिया व गौकशी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देशित किया गया । आई0जी0आर0एस0 एवं जन-शिकायत प्रपत्रों का जल्द निस्तारण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें । माननीय न्यायालय के आदेशों की तामील शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें । सर्दी के मौसम में आपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती है, जिसको देखते हुये समस्त थाना प्रभारी भ्रमणशील रहें तथा पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघनता से चैकिंग की जाये । महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों पर रात्रि गश्त व पिकेट डयूटियॉ लगायी जायें । थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की समस्या को शालीनता पूर्वक सुनते हुए निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण किया जाये ।
from BT News 24 https://ift.tt/2MBnwTi
No comments:
Post a Comment