बदायूं पुलिस की सतर्कता: लूट के प्रयास में उझानी पुलिस ने बदमाश दबोचा, विभिन्न थानों में 26 गिरफ्तार - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, December 25, 2019

बदायूं पुलिस की सतर्कता: लूट के प्रयास में उझानी पुलिस ने बदमाश दबोचा, विभिन्न थानों में 26 गिरफ्तार

बदायूं।
थाना उझानी पुलिस द्वारा लूट का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किये जाने के संबंध में।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 24.12.2019 को थाना उझानी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुन्ने के भट्टे के पास उझानी तथा बुर्राफरीदपुर रोड के खेतों से लूट का प्रयास करके भागते हुए एक व्यक्ति सोनू पुत्र छोटेलाल नि0 ग्राम तेहरा थाना उझानी जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 419/10 धारा 393/323 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
00000
विभिन्न थानाक्षेत्रों से 03 वारण्टी, 03 वांछित अभि0गण एवं शांतिभंग करने पर कुल 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में ।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 03 वारण्टी अभि0गण 01. रविन्द्रपाल पुत्र शान्ति प्रसाद सम्बन्धित वाद सं0 5782/18 धारा 138बी भादवि, 02. दुर्गेश पुत्र कन्हईलाल सम्बन्धित वाद सं0 5780/18 धारा 138बी भादवि तथा 03. रमेश वर्मा पुत्र रामचन्द्र सम्बन्धित वाद सं0 5783/18 धारा 138बी भादवि समस्त निवासीगण ग्राम बेला थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियान के अन्तर्गत ही थाना मुजरिया पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 141/19 धारा 308,323,325,506,447 भादवि में वांछित अभि0गण 01. मुलायम सिंह पुत्र श्री मदनलाल, 02. डालचंद पुत्र छोटेलाल तथा 03. शंकरलाल पुत्र श्री चिरौंजी निवासी गण ग्राम मुरसान नंगला थाना मुजरिया जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

000
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना फैजगंज बैहटा पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्ति 01. ताराचंद्र पुत्र मोहनलाल निवासी जैतपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 02. योगेन्द्र उर्फ कुन्नू पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नं0 5 कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा 03. सुरेंद्र पुत्र चेतराम निवासी गंगोली थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
00000
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा ब्रजकिशोर पुत्र अजयपाल कश्यप निवासी मैरी बजर मैरी थाना मूसाझाग जनपद बदायूं को एक प्लास्टिक की जरीकेन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 350/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।
0000
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा चार नफर अभियुक्त 1. अरब सिहं पुत्र राजेन्द्र सिहं 2. दुर्गपाल पुत्र राकेश नि0गण सहपुरा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ 03-.कमलेश पुत्र बालिस्टर नि0 ग्राम काजी खेडा थाना मूसाझाग जनपद बदायूं 04-अनुज पुत्र राजपाल नि0 बीडीयो कालोनी थाना सुभाषनगर जनपद बरेली को अंतर्गत धारा 151/107/116 में गिरफ्तार किया गया।
थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी – 1. नन्हे पुत्र रामस्वरुप थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को अंतर्गत धारा 294 भादवि में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बिल्सी पुलिस ने 8 लोगों को 151/107-16 में गिरफ्तार किया।



from BT News 24 https://ift.tt/2rq7mVd

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages