“अमेरिका और 45 दिन” पुस्तक पर सोनरूपा को लखनऊ में जगदीश गुप्त पुरस्कार - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, December 30, 2019

“अमेरिका और 45 दिन” पुस्तक पर सोनरूपा को लखनऊ में जगदीश गुप्त पुरस्कार

बदायूं।

हिंदी संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा कवयित्री सोनरूपा विशाल को उनकी दूसरी पुस्तक ‘अमेरिका और 45 दिन’ के लिए जगदीश गुप्त पुरस्कार आज लखनऊ में प्राप्त हुआ!
सोनरूपा विशाल का ये यात्रा संस्मरण 2018 के अंत में हिन्द युग्म द्वारा प्रकाशित हुआ था! ये यात्रा संस्मरण उन्होंने अमेरिका प्रवास के दौरान लिखा था जब वे वहाँ अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा अमेरिका के 25 शहरों में आयोजित कवि सम्मेलन की श्रृंखला में गयी थीं!
हिन्दी संस्थान द्वारा यशपाल सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्यअतिथि आदित्यनाथ योगी  रहे एवं अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने की।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा सर्वोच्च सम्मान ‘भारत भारती सम्मान ऊषा किरण खान को प्रदान किया गया।सोनरूपा को हिंदी संस्थान के निदेशक सदानन्द गुप्त ने सम्मानित किया।
सोनरूपा ने पुरस्कृत संस्मरण में अमेरिका में भारतीय संस्कृति को विभिन्न दृष्टिकोण से देखा और लिखा है !
सोनरूपा को उनकी पहले ग़ज़ल संग्रह ‘लिखना ज़रूरी है’ के लिए भी हिन्दी संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा हरिवंशराय बच्चन पुरस्कार मिल चुका है!



from BT News 24 https://ift.tt/39sdVrq

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages