एसएसपी बदायूं का औचक निरीक्षण, जा पहुंचे बिसौली व वजीरगंज थाना, अफवाहों पर नजर रखने के खास निर्देश - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, December 28, 2019

एसएसपी बदायूं का औचक निरीक्षण, जा पहुंचे बिसौली व वजीरगंज थाना, अफवाहों पर नजर रखने के खास निर्देश

बदायूं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं द्वारा थाना वजीरगंज व बिसौली का आकस्मिक निरीक्षण किया है।

आज दिनांक 28.12.2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना वजीरगंज व बिसौली का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए थाना बिसौली क्षेत्रांतर्गत चौकी बुध बाजार के जीर्णोद्धार का भी निरीक्षण किया गया । एसएसपी द्वारा जनता मे पुलिस की छवि को सकारात्मक बनाने के दृष्टिगत कोतवाली बिसौली क्षेत्रान्तर्गत मैदान मे क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट मैच खेला गया व बच्चों के साथ वार्ता कर संवाद स्थापित किया ।

थाना वजीरगंज पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार व दिवसाधिकारी उ0नि0 चंद्रपाल सिंह थाना कार्यालय पर उपस्थित पाये गये । कार्यलेख/जी0डी का कार्य हैड मोहर्रिर संजय कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर आलोक कुमार द्वारा किया जा रहा था । महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 731 नीरज मौजूद रही एवं पहरा पर म0कां0 59 भावना सतर्क पायी गयी ।

थाना बिसौली पर प्रभारी निरीक्षक पंकज लवानिया व दिवसाधिकारी उ0नि0 जाकिर अली थाना कार्यालय पर जनसमस्याएं सुनते हुए पाये गये । कार्यलेख/जी0डी का कार्य कां0 क्लर्क 1037 नरेश कुमार तथा सीसीटीएनएस का कार्य कम्प्यूटर ऑपरेटर मो0 याकूब द्वारा किया जा रहा था । महिला हेल्प डेस्क पर म0कां0 प्रिया मौजूद रहीं एवं पहरा पर कां0 अभिलाष पंवार सतर्क पाये गये ।

सर्वप्रथम समस्त थाना परिसर का भ्रमण करते हुए पायी गयी कमियों को ठीक कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, धार्मिक स्थल रजिस्टर, साम्प्रदायिक रजिस्टर इत्यादि का निरीक्षण करते हुए थाने पर चल रही लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी की गयी । नकबजनी, चोरी, लूट, डकैती, हत्या एवं महिला सम्बन्धी अपराध की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों तथा लम्बे समय से वांछित व पुरुस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश दिये । थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढाने एवं नियमित रूप से रात्रि गश्त करने हेतु निर्देश दिये गये जिससे सर्दी के मौसम में चोरी व लूटपाट जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । इसके अतिरिक्त आम जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए प्रत्येक तहरीर अथवा सूचना पर उचित कार्यवाही किये जाने एवं थाने पर किसी भी व्यक्ति को अकारण न बैठाये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। थाना पर उपस्थित फोर्स को क्षेत्र को लोगों के साथ मीटिंग कर नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के विषय मे विस्तृत जानकारी देने तथा लोगों की शंकाओ का समाधान कर अफवाहों पर ध्यान न देने हेतु जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।



from BT News 24 https://ift.tt/366A5gV

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages