कछला ।
बरेली रोड पर सुरेश पेट्रोलियम पम्प के सामने दिन के दो बजे दो मोटरसाइकिल आमने-सामने भयंकर धमाके के साथ गई जिससे बाइक सवार विनोद कुमार शर्मा पुत्र रामगोपाल दरूआपुर पोस्ट सैलई जिला कासगंज निवासी घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए लोगे को उपचार कराकर भेज दिया।
अक्सर कछला तिराहे से बिल्सी उझानी तिराहे के बीच ज्यादातर ऐक्सिडेंट होते रहते हैं। यहां वाहन चालकों को सावधान रहना चाहिए। ऐसे खतरनाक जगह से हेल्मेट जरूर लगाना चाहिए। हेल्मेट लगाने से बाइक सवारों की जान बच गई।
from BT News 24 https://ift.tt/37pTF8h
No comments:
Post a Comment