चाचीपुर में गौशाला को पैसा आया लेकिन एक भी गौवंश नहीं, गौ रक्षा को लेकर इस्लामनगर बीडीओ को दिया ज्ञापन - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, December 18, 2019

चाचीपुर में गौशाला को पैसा आया लेकिन एक भी गौवंश नहीं, गौ रक्षा को लेकर इस्लामनगर बीडीओ को दिया ज्ञापन

बदायूं।

राष्ट्रीय गौ रक्षक दल एवं विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में खण्ड विकास अधिकारी इस्लाम नगर का घेराव  किया गया। राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार राणा एवं विहिप गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष नवमोहन गुप्त के नेतृत्व में प्रशासन को पूर्व सूचना के तहत खंड विकास अधिकारी इस्लाम नगर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ठाकुर बलभद्र सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह योगी जी के आदेशों की अवहेलना कर मनमानी करने पर तुले हैं। आज किसानों की दुर्गति का जिम्मेदार ये भ्रष्ट प्रशासन है। आज हर गांव में आवारा गौवंश किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। सांड़ के उत्पात से किसान चोटिल हुए हैं, रुदायन में एक किसान की मौत भी हो चुकी है। गोशाला में गोवंश को ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं है। आये दिन गौ तस्करी व गोकशी की घटनायें हो रही हैं। प्रशासन रोकने में अक्षम है। गौशालाओं के नाम पर लूट हो रही है। चाचीपुर में गौशाला के नाम पर पैसा भेजा गया है। जबकि गौशाला में कोई गोवंश नहीं है। केवल फोटो खींचकर गौवंश छोड़ दिए गए। टैग लगे गौवंश किसानों की गेहूं की फसल खा रहे हैं।करियामई में गौशाला में कई गौवंश ठंड व भुखमरी से मर चुके हैं। साक्ष्य होने पर भी कार्यवाही नहीं की गयी है। डॉक्टर और बीडीओ की मिलीभगत से दूसरी गाय पकड़ कर नया टैग लगाकर गिनती पूरी की जा रही है। इस्लाम नगर में सड़कों पर अवैध रूप से तानाशाही कर नगर पंचायत की वसूली की जा रही है और प्रशासन मौन है। अधिकांशता सड़के पूर्ण रुप से गड्ढा मुक्त नहीं हुई है। इसकी जांच को लेकर ज्ञापन दिया गया अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। चौधरी होशियार सिंह, चंद्रेश सक्सेना, नितिन शर्मा, राजकुमार राणा, शोभित गुप्त, हिमांशु गुप्ता, रामाशंकर यादव सत्यम प्रताप सिंह व डीके चौधरी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।



from BT News 24 https://ift.tt/35zONNj

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages