नई दिल्ली।
पाकिस्तान महंगाई के बोझ के नीचे दबा चला जा रहा है। महंगाई इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो ग्रामीण क्षेत्र में महंगाई 20 फ़ीसदी के करीब पहुंच गई है। ऐसे में आम आदमी की मुश्किलें बेहद बढ़ गई हैं। खबरों के आंकड़े बताते हैं कि गैस सिलेंडर पर पाकिस्तान में ₹277.79 एक झटके में ही बढ़ा दिए गए। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत ₹1513.69 थी, जो बढ़कर ₹1991.48 हो गई है।
from BT News 24 https://ift.tt/2Qncljn
No comments:
Post a Comment