बदायूं जनपद में भेड़-बकरी और सूकर पालन को आईं योजनाएं - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, January 2, 2020

बदायूं जनपद में भेड़-बकरी और सूकर पालन को आईं योजनाएं

पशु पालन के लिए मिलेगा योजनाओं का लाभ

बदायूं।

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 अरूण कुमार जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद मे भेड, बकरी व सूकर पालने वाले व्यक्तियो के जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से रूरल बैकयार्ड भेड /बकरी एवं सूकर पालन योजना शरू की गयी है। जो कि पशु पालन विभाग द्वारा संचाालित की जायेगी। इस योजना मे भेड/बकरी  यूनिट मे 01 नर 10 मादा भेड़, बकरी व सूकर की यूनिट मे एक नर व तीन मादा सूकर दिये जायेगे। इस योजना के अन्तर्गत भेड व बकरी पालन का प्रोजेक्ट 66000रू0 तथा सूकर पालन को प्रोजेक्ट की कीमत 21000 रू0 प्रति इकाई का है।
इस योजना के अन्तर्गत केन्द्रांश 60 प्रतिशत, राज्यांश 30 प्रतिशत तथा लाभार्थी अंश 10 प्रतिशत रहेगा। इस प्रकार भेड, बकरी  पालन करने  वाले लाभार्थियो को रू0 6600/- तथा सूकर  पालन करने वाले  लाभार्थियों को रू0 2100/- अपने ही इस योजना के अन्तर्गत खोले गये खाते में जमा करने होगे। उसी खाते मे योजना की अवशेष धनराशि आर0टी0जी0एस0  के माध्यम से जमा कर दी जायेगी। योजना के अतर्गत गरीब व्यक्ति जो भेड बकरी सूकर पालता है ग्राम प्रधान के माघ्यम से अपना प्रार्थना  पत्र विकास खण्ड  स्तरीय पशु  चिकित्सा अधिकारी को प्रेषित करेगा।  जिसके  चयन का  जिला स्तरीय  चयन समिति द्वारा परीक्षण के उपरान्त अन्तिम रूप दिया  जायेगा। लाभार्थी  10 रू0 के  स्टाप पेपर पर शपत पत्र देगा कि भेड/बकरी/सूकर पालन  सम्बतिन्धत कार्य वह कम से कम 03 वर्ष तक करेगा।
भेड की नाली, मुज्जफरनगरी नस्ल, बकरी की बरबरी/बीटल/स्थानीय ब्रीड तथा सूकर मे लार्ज व्हाइट यार्कशायर/मिडिल व्हाईट यार्कशायर की नस्ल के पशु  राजकीय फार्म /केन्द्र सरकार के फार्म  अथवा स्थानीय हाट/ बाजार से क्रय किये जायेगे।  जनपद हेतु सूकर पालन मे 50 भेड/बकरी  पालन योजना मे 30-30 का लक्ष्य आवंटित हुआ है।



from BT News 24 https://ift.tt/39sxdNw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages