खितौरा/बदायूं।
कस्बे में गत एक सप्ताह से लगातार बिजली की ट्रिपिंग व अघोषित कटौती से आम जन को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अघोषित बिजली कटौती व बार-बार बिजली की आवाजाही से लोगों परेशान हो उठे है। सिंचित क्षेत्र में चल रही बिजली की आंख मिचोली आमजन के साथ-साथ किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में गेहूँ की फसल बड़े पैमाने पर है, गेहूँ की फसल सिंचाई की जरूरत है लेकिन बिजली की आंख मिचौली से गेहूं की फसल सूखने के कगार पर है । इसके अलावा कस्बा खितौरा बिद्युत उपकेंद्र पर तैनात बिजली कर्मचारियों की हटधर्मी बिजली की पूरी आपूर्ति नहीं दिए जाने से किसानों को दिनभर बिजली का इंतजार करने के बावजूद थ्रीफेस बिजली नहीं मिलने से नियमित सिंचाई नहीं हो पाती और गेहूं की फसल सूखने को मजबूर है। जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। वहींं ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति ठीक करने की विभाग से अपील की है।
from BT News 24 https://ift.tt/2MX04zT
No comments:
Post a Comment